राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Anti National Remarks: राहुल गांधी हमेशा देश के खिलाफ क्यों बोलते हैं? साध्वी ने उठाया सवाल

Sadhvi Niranjan Jyoti on Rahul Gandhi: पूर्व केंद्रीय मंत्री Sadhvi Niranjan Jyoti ने शुक्रवार को नदबई में भाजपा के सदस्यता अभियान को गति देने के लिए दौरा किया। कस्बे के उपाध्याय पाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया, जहां भाजपा...
08:51 PM Sep 20, 2024 IST | Abhay Sharma
featuredImage featuredImage

Sadhvi Niranjan Jyoti on Rahul Gandhi: पूर्व केंद्रीय मंत्री Sadhvi Niranjan Jyoti ने शुक्रवार को नदबई में भाजपा के सदस्यता अभियान को गति देने के लिए दौरा किया। कस्बे के उपाध्याय पाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठनों ने उनका स्वागत किया। भाजपा आईटी संभाग संयोजक रोहित उपाध्याय के नेतृत्व में साध्वी निरंजन ज्योति को तस्वीर और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी: साध्वी निरंजन ज्योति

सदस्यता अभियान के दौरान साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि 2014 में बीजेपी ने 11 करोड़ लोगों को पार्टी का सदस्य बनाकर खुद को दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी साबित किया। उन्होंने कहा, "देश में डेढ़ हजार से अधिक राजनीतिक दल हैं, लेकिन भाजपा एकमात्र पार्टी है जो लोकतांत्रिक ढंग से संगठन और सदस्यता अभियान को समय-समय पर बढ़ावा देती है।"

राहुल गांधी की टिप्पणी पर साध्वी का हमला

साध्वी निरंजन ज्योति ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अमरीका में सिखों को लेकर की गई टिप्पणी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी विदेश की धरती पर जाकर हमेशा देश की बुराई करते हैं। यह बेहद शर्मनाक है।" उन्होंने भाजपा को परिवार-मुक्त पार्टी बताते हुए कहा कि यह पार्टी देश के नागरिकों के लिए समर्पित है, जबकि अन्य दल परिवारवाद से ग्रस्त हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की तारीफ

कार्यक्रम के दौरान साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर देश में विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। भाजपा का सदस्यता अभियान इसी विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए है।

 

Tags :
Bharatpur BJP campaignBharatpur BJP rallyBharatpur newsbharatpur news in hindibharatpur news latestbharatpur news leatestbharatpur news livebharatpur news todayBharatpur political newsBJP campaign updatesBJP membership drive BharatpurBJP vs Congress in Bharatpurleatest bharatpur newsRahul Gandhi and BJP clashRahul Gandhi anti-national commentsRahul Gandhi foreign commentsRahul Gandhi international criticismRahul Gandhi remarksRahul Gandhi speech controversySadhvi Niranjan criticizes Rahul GandhiSadhvi Niranjan Jyoti on Rahul GandhiSadhvi Niranjan Jyoti speech