Bharatpur News: अवैध शराब को लेकर मंत्री, आबकारी पीओ और शराब ठेकेदार का ऑडियो वायरल, सियासत हुई गर्म
Bharatpur News: भरतपुर। राजस्थान के भरतरपुर (Bharatpur) जिले में अवैध शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है। जिले में हर गली-मोहल्ले में अवैध शराब की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। जिले में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म (Minister of State for Home Jawahar Singh Bedham), आबकारी विभाग के पीओ (PO) और शराब ठेकेदार लक्खो का एक कथित ऑडियो वायरल (Audio Viral) हो रहा है। इस कथित ऑडियो में गृह राज्य मंत्री बेढ़म अवैध धंधे से जुड़े लोगों को मिलकर कार्य करने की नसीहत देते हुए सुने जा सकते है। जब अवैध शराब की रोकथाम को लेकर अधिकारी ही कारोबारियों से मिला हो तो इन धंधेबाजों पर कार्रवाई की कल्पना करना बेकार हैं।
यह है विवाद
भरतपुर जिले में अवैध शराब का कारोबार खूब चल रहा है। दरअसल, यहां पर अवैध शराब को लेकर विवाद हो रहा है। एक ठेकेदार द्वारा 100 रुपए में शराब बेची जा रही है तो वहीं दूसरे ठेकेदार द्वारा 70 रुपए में शराब बेची जा रह हैं। इस अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग के द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इतना ही नहीं इस बात की जानकारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म (Jawahar Singh Bedham) को भी है। अब मंत्री बेढ़म, शराब ठेकेदार और आबकारी विभाग के पीओ की आपसी बातचीत का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है।
ऑडियो हुआ वायरल
जिले में अवैध शराब को लेकर एक तरफ जहां आबकारी विभाग और मंत्री बेढ़म को कार्रवाई करनी चाहिए, तो वहीं दूसरी तरफ अवैध शराब को लेकर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, आबकारी विभाग के पीओ और शराब ठेकेदार का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो के वायरल होते ही सियासत गर्म हो गई है।
Rajasthan First वायरल ऑडियो की नहीं करता है पुष्टि
आपको बता दें कि यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस ऑडियो की Rajasthan First पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़े- Ajmer News: चार महीने के मासूम को लेकर ट्रेन के आगे कूदी महिला, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
.