आपको दर्द नहीं होता क्या, इनसे ही रोटी मिल रही है..." भरतपुर में CM भजनलाल की अधिकारियों को फटकार
CM Bhajanlal Sharma: भरतपुर में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने जनसुनवाई में अधिकारियों को तीखी फटकार लगाई, जब एक बुजुर्ग नागरिक बिजली की समस्या लेकर उनके पास पहुंचे। सीएम ने बिजली विभाग के एक्सईएन रामहेत मीणा को तलब करते हुए कहा, "आपकी लापरवाही की वजह से इस बुजुर्ग को अपनी छोटी-सी समस्या के लिए यहाँ तक आना पड़ा! क्या आपको इनकी परवाह नहीं है? इन्हीं की बदौलत आपकी जेब में पैसे हैं। आपको इनकी परेशानियों का समाधान तुरंत करना चाहिए!"
सीएम का गुस्सा: जनता की समस्याओं का समाधान क्यों नहीं?
मुख्यमंत्री ने गुस्से में कहा, "आपकी लापरवाही की वजह से इस बुजुर्ग को यहां आना पड़ा है। इस व्यक्ति ने 100 रुपए खर्च करके यहां यात्रा की है। क्या आपको दर्द नहीं होता कि बुजुर्ग आदमी है? आपको जनता के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। यही लोग हैं जिनकी वजह से आपको नौकरी मिल रही है।" मुख्यमंत्री का यह बयान अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ एक स्पष्ट संकेत था कि उन्हें जनता की समस्याओं के प्रति गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
एक्सईएन ने बताया समस्या का समाधान
एक्सईएन रामहेत मीणा ने समस्या का समाधान बताते हुए कहा कि पास के गांव में बिजली लाइन खींची जा रही है और 6 किमी की लाइन का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि 5.5 किमी की लाइन का काम पूरा हो चुका है, लेकिन प्रहलाद का खेत लाइन के मार्ग में आ रहा है, जिसके चलते वह सीएम से मिलकर अपनी समस्या बताने आया था।
सीएम की अपील: अधिकारियों से समस्याओं को तसल्ली से सुनने की अपेक्षा
जनसुनवाई के बाद, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव और जिलेभर से आने वाले लोगों की समस्याएं ध्यान से सुनें और उनका समाधान करें। उन्होंने कहा, "कुछ समस्याएं छोटी हो सकती हैं, लेकिन लोगों के लिए बड़ी होती हैं। शिकायतकर्ता अपने मुद्दों के समाधान के लिए कितनी दूर से आते हैं, इसे समझना चाहिए।"
एसआई भर्ती को लेकर सीएम का बयान
जब सीएम से एसआई भर्ती को रद्द करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "हमने इस विषय पर जांच के लिए एक कमेटी बनाई है। रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्रवाई करेंगे।" जनसुनवाई में आए कई नागरिकों ने "एसआई भर्ती रद्द करो" के नारे भी लगाए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि इस मुद्दे पर लोगों में गहरी चिंताएं हैं। मुख्यमंत्री ने जनता से वादा किया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री का अन्याय पर न्याय का संदेश
सीएम ने कहा, "आज अन्याय पर न्याय की जीत का दिन है। मैं चाहता हूं कि सभी अधिकारी स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं को सुनें और उनका समाधान करें। ताकि जनता को परेशान होकर मुख्यालय तक न आना पड़े।"
भरतपुर दौरे के दौरान, मुख्यमंत्री ने केवलादेव पक्षी विहार भी जाकर पक्षियों को देखा, और इस दौरान उन्होंने प्रदेश की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें:राजस्थान SI भर्ती में पकड़ा गया मगरमच्छ! SOG ने दबोचा पूर्व MLA का भतीजा...20 लाख में किया था सौदा
यह भी पढ़ें: कोटा में अनोखी परंपरा: गुजराती जेठी समाज ने पैरों से रौंदा रावण का पुतला