• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Dungarpur : चौरासी विधानसभा उपचुनाव अकेले लड़ेगी BAP, कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार

Assembly By Election Chaurasi Dungarpur : डूंगरपुर। लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद क्या चौरासी विधानसभा उप चुनाव में भी BAP और कांग्रेस गठबंधन करेंगी ? इस सवाल का जवाब मिल गया है। इसके बाद तय हो गया है...
featured-img

Assembly By Election Chaurasi Dungarpur : डूंगरपुर। लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद क्या चौरासी विधानसभा उप चुनाव में भी BAP और कांग्रेस गठबंधन करेंगी ? इस सवाल का जवाब मिल गया है। इसके बाद तय हो गया है कि अब चौरासी विधानसभा सीट पर होने वाला उप चुनाव भारत आदिवासी पार्टी अकेले लड़ेगी। कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होगा।

चौरासी उप चुनाव में गठबंधन नहीं

डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर उप चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई है। इसके साथ ही यहां यह सवाल भी बना हुआ था कि लोकसभा चुनाव में BAP-कांग्रेस के गठबंधन की जीत के बाद क्या चौरासी विधानसभा उप चुनाव में भी दोनों का गठबंधन बरकरार रहेगा ? इस पर पिछले दिनों कांग्रेस की बैठक में सामने आया था कि विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन नहीं होगा।

BAP अकेले लड़ेगी विधानसभा उप चुनाव

चौरासी विधानसभा सीट पर उप चुनाव में गठबंधन को लेक अब BAP ने भी स्थिति स्पष्ट कर दी है। भारतीय आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने कहा कि चौरासी विधानसभा के उपचुनाव में किसी भी दल से गठबंधन नहीं होगा। भारतीय आदिवासी पार्टी स्वतंत्र होकर चुनाव लड़ेगी।(Assembly By Election Chaurasi Dungarpur)

सर्वसम्मति से तय होगा BAP उम्मीदवार

राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने बताया कि राजस्थान के डूंगरपुर के चौरासी विधानसभा उपचुनाव की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। इसमें ग्राम, ब्लॉक, मंडल, तहसील और जिले की बैठक के बाद उम्मीदवार के नाम का चयन होगा। उम्मीदवार सर्वसम्मति से तय होगा। चुनाव जल, जंगल, जमीन के मुद्दों पर लड़ा जाएगा। दरअसल, चौरासी विधानसभा सीट राजकुमार रोत के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई है। यहां अब उप चुनाव होने हैं।

झारखंड में अलायंस बनाने की तैयारी में BAP

भारतीय आदिवासी पार्टी के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव भारतीय आदिवासी पार्टी झारखण्ड़ से प्रत्याशियों को खड़ा कर लड़ेगी। मोहनलाल ने बताया कि झारखण्ड़ में आदिवासियों को विस्थापित कर दिया जाता है, लेकिन प्लेसमेन्ट नहीं किया जाता। वहां के आदिवासी रोजगार के अभाव में भटकता रहे हैं। रोत ने बताया कि इंडिया एलायन्स की तर्ज पर झारखण्ड़ में एक एलायन्स बनाया जाएगा और आपसी समन्वय स्थापित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : CNG Price Reduce: राजस्थान सरकार ने की CNG की कीमतों में कटौती, शुक्रवार रात से ही नई दरें हुईं लागू

यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत लेकिन फिर भी बाहर नहीं आ पाएंगे

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो