Rajasthan: भजनलाल सरकार का एक साल का रिपोर्ट कार्ड...कितने वादे पूरे, कितने अधूरे?
Bhajanlal Government Anniversary: राजस्थान की भजनलाल सरकार की आज पहली वर्षगांठ है। आज (Bhajanlal Government Anniversary) सरकार पिछले एक साल में प्रदेश की जनता के लिए किए गए कार्यों का ब्योरा जनता के बीच रख रही है। सरकार का कहना है कि जनता से चुनावों में पेपर लीक, ERCP जैसे मुद्दों पर जो वादे किए गए थे, वह पूरे कर दिए गए हैं। जो वादे अभी पूरे नहीं हुए हैं, उन पर काम प्रगति पर है।
राजस्थान की भजनलाल सरकार आज पहली वर्षगांठ मना रही है, इस मौके पर सरकार की ओर से एक साल में किए गए कार्यों का ब्योरा जनता के सामने रखा जा रहा है। जिसमें सरकार ने हर सेक्टर में विकास के साथ जनहित में लिए गए फैसलों के बारे में बताया है...
ERCP, यमुना जल का वादा पूरा...!
भजनलाल सरकार ने पहली वर्षगांठ पर ERCP को लेकर लिए गए फैसलों की जानकारी दी। जिसमें बताया गया है कि प्रोजेक्ट के तहत नवनेरा-गलवा-बीसलपुर-ईसरदा लिंक के फर्स्ट फेज को बढ़ाते हुए करीब 9,400 करोड़ के तीन कार्यादेश जारी करने का काम किया गया है। इनके लिए भूमि अवाप्ति सहित अन्य काम हो रहे हैं। यमुना जल समझौते को लेकर बताया जा रहा है कि राजस्थान, हरियाणा और केंद्र सरकार के बीच MoU हुआ है। इसके तहत प्रथम चरण में सीकर, झुंझुनूं, चूरू में पेयजल सप्लाई के लिए फरवरी में DPR बनेगी।
किसान, गरीब, पशुपालकों को मिली सौगात
भजनलाल सरकार का कहना है कि पिछले एक साल में किसान क्रेडिट कार्ड योजना में किसानों को 2,07,200 करोड़ रुपए के ऋण दिए गए। 74 लाख किसानों को 700 करोड़, पशुपालकों के लिए 200 करोड़ की सब्सिडी दी। गरीब परिवारों में बालिकाओं के जन्म पर एक लाख रुपए का सेविंग बॉण्ड देने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना शुरु की है।प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और BPL परिवारों को रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना में 450 रुपए में गैस सिलेण्डर मिल रहा है।
महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़े कदम
भजनलाल सरकार के मुताबिक राजस्थान में एक लाख नवीन लखपति दीदी का सम्मान और 216 क्लस्टरों में नमो ड्रोन दीदी को चयन प्रमाण पत्र दिए जा चुके हैं। 45 लाख स्वयं सहायता समूहों के लिए राज सखी पोर्टल शुरु किया है। 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रुपए प्रति समूह रिवॉल्विंग फण्ड ट्रांसफर किया है। महिला निधि बैंक के जरिए स्वयं सहायता समूहों को 100 करोड़ रुपए के ऋण की मंजूरी दी गई है।
शिक्षा- स्वास्थ्य पर सरकार का फोकस
भजनलाल सरकार का दावा है कि पिछले एक साल के कार्यकाल में राजस्थान में 5 नए मेडिकल कॉलेज शुरू हुए हैं। इससे 500 MBBS सीट बढ़ी हैं। केंद्र की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना और प्रदेश में चल रही स्वास्थ्य बीमा योजना को एकीकृत कर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना शुरू की गई है। एजुकेशन सेक्टर में भी काम हुए हैं।7.26 लाख छात्राओं को साइकिल दी गईं। 55,724 चयनित मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट दिए गए। 33 हजार स्टूडेंट्स को निशुल्क टेबलेट वितरण की स्वीकृति दे दी गई है। कॉलेज छात्राओं को 10,152 स्कूटियों का वितरण किया गया। 60 से 80 की उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को राज्य सीमा में रोडवेज बसों में किराए में छूट 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी की।
सड़क और पेयजल सेक्टर में हुए काम
भजनलाल सरकार के मुताबिक पिछले एक साल में प्रदेश में सड़कों के विकास पर 14679 करोड़ रुपए खर्च किए घए।1003 गांवों को नाबार्ड/ग्रामीण योजना में सड़कों से जोड़ा गया। 5645 किलोमीटर लंबी सड़कों के विकास कार्य और 8 ROB, RUB, फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 2929 करोड़ रुपए के 2194 कार्यों को स्वीकृति दे दी गई हैं। जल जीवन मिशन में 10.22 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल मिलने लगा है।
....अब नए जिले, SI भर्ती पर फैसला बाकी
भजनलाल सरकार ने एक साल के कार्यकाल में जनता से जुड़े कई अहम वादों को पूरा करने का दावा किया है। इस बीच कुछ मुद्दे ऐसे भी हैं, जिन पर अभी सरकार की ओर से फैसला लिया जाना बाकी है। इनमें सबसे प्रमुख फैसला नए जिलों पर होना है। नए जिलों पर कमेटी रिपोर्ट दे चुकी है, मगर सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है। इसके अलावा SI भर्ती परीक्षा रद्द करने या ना करने पर भी फैसला नहीं हुआ है। वन स्टेट वन इलेक्शन पर भी अभी निर्णय बाकी है। कर्मचारियों के लिए पारदर्शी तबादला नीति का भी इंतजार है।
यह भी पढ़ें:भजनलाल सरकार का एक साल...12 महीने में इन 12 फैसलों ने किया कमाल, बदली राजस्थान की सूरत!
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में 70लाख किसानों को 700 करोड़ ट्रांसफर, CM भजनलाल ने पशुपालकों को भी दी खुशखबर