राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"क्या SI भर्ती पर होगा निर्णायक फैसला?" भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में सस्पेंस बना!

Bhajanlal Cabinet Meeting:  राइजिंग राजस्थान समिट और भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के बाद, कल यानि गुरुवार को राजस्थान में राजनीति का एक अहम दिन होने जा रहा है। (Bhajanlal Cabinet Meeting)भजनलाल कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठकें आयोजित होने वाली...
09:21 PM Dec 25, 2024 IST | Rajesh Singhal

Bhajanlal Cabinet Meeting:  राइजिंग राजस्थान समिट और भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के बाद, कल यानि गुरुवार को राजस्थान में राजनीति का एक अहम दिन होने जा रहा है। (Bhajanlal Cabinet Meeting)भजनलाल कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठकें आयोजित होने वाली हैं, जो राज्य की नई नीतियों और बड़े फैसलों का मार्गदर्शन कर सकती हैं। कैबिनेट बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जबकि मंत्रिपरिषद की बैठक 11:30 बजे होगी। इस बैठक में क्या बड़े फैसले हो सकते हैं, इसको लेकर सभी की निगाहें लगी हैं।

आधिकारिक ऐजेंडा का नहीं हुआ खुलासा, लेकिन चर्चा तेज

भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के बाद हो रही कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक का आधिकारिक ऐजेंडा अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन सियासी हलकों में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है। इस बैठक को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई हैं कि सरकार किस दिशा में बड़े फैसले ले सकती है।

एसआई भर्ती परीक्षा पर निर्णय की उम्मीद

कैबिनेट बैठक में एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर अहम निर्णय लिया जा सकता है। भर्ती को लेकर बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंप दी गई है, और इस पर मुख्यमंत्री स्तर पर मंथन भी पूरा हो चुका है। इसको लेकर अब किसी भी समय आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

नए जिलों और तबादलों पर चर्चा

इसके अलावा, बैठक में नए जिलों के गठन पर भी चर्चा की जा सकती है, जो राज्य के प्रशासनिक सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। साथ ही, सभी विभागों में तबादलों पर लगी रोक को लेकर भी कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में गति आएगी।

राइजिंग राजस्थान समिट और घोषणाओं की क्रियान्विति

राइजिंग राजस्थान समिट और सरकार की पहली वर्षगांठ पर हुई घोषणाओं की क्रियान्विति पर भी इस बैठक में चर्चा होने की संभावना है। इसके साथ ही, पंचायतों और निकाय चुनावों के संबंध में भी अहम फैसले लिए जा सकते हैं, क्योंकि कई निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति की गई है।

यह भी पढ़ें: बाबा साहेब को सदन में बोलने तक नहीं दिया गया...CM भजनलाल बोले- कांग्रेस राज में सिर्फ हुआ अपमान

यह भी पढ़ें: गहलोत ने RSS-BJP को घेरा! ERCP को लेकर BJP में सवाल, बाबा साहब पर क्या बोले पूर्व मुख्यमंत्री?

Tags :
bhajanlal cabinet meetingBhajanlal Cabinet ReshuffleEmployeeTransfersrajasthan cabinet meetingRising Rajasthan SummitSI Recruitment ControversySIभर्ती परीक्षाभजनलाल कैबिनेट बैठकराइजिंग राजस्थान समिट जयपुरराजनीति समाचारराजस्थान SI भर्ती 2021 पेपर लीकराजस्थान राजनीति
Next Article