अगर मुझे कुछ हुआ तो डोटासरा जिम्मेदार!', बालमुकुंद आचार्य का बड़ा बयान, मचा सियासी भूचाल
Balmukund Acharya: राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब किसी जनप्रतिनिधि की जान को खतरा बताया जाए, तो मामला गंभीर हो जाता है। राजस्थान की सियासत में इस वक्त ऐसा ही एक मामला सुर्खियों में है, जहां हवा महल सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य (Balmukund Acharya) ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उनका आरोप है कि राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने विशेष समुदाय को भड़काने का काम किया है और उनके खिलाफ हमले की साजिश रची गई है। जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने सरकार से तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की है। इस आरोप के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल मच गई है और कांग्रेस-भाजपा के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है।
लाउडस्पीकर विवाद पर भाजपा नेता का बयान
भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने एक बार फिर धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज कम करने की अपनी मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि "सहरी के लिए कॉल करो, स्पीकर मत बजाओ।" उनका कहना है कि देर रात लाउडस्पीकर बजाने की जरूरत नहीं है, अगर किसी को जगाना है तो मोबाइल पर कॉल करके भी जगा सकते हैं। यह बयान ऐसे समय पर आया है जब प्रदेशभर में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को कम करने की मांग पर विवाद छिड़ा हुआ है।
'डोटासरा ने मेरी नहीं, सनातन की की है बेइज्जती'
बालमुकुंद आचार्य ने राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पेपर लीक माफिया का नेतृत्व किया और मेरी हत्या की साजिश रची। उन्होंने कहा, "डोटासरा ने या तो मेरी सुपारी दी है, या फिर किसी को मुझे मारने के लिए उकसाया है।" साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके बयान से सिर्फ उनका नहीं बल्कि "सनातन धर्म" का अपमान हुआ है।
गोविंद सिंह डोटासरा का पलटवार
डोटासरा ने बालमुकुंद आचार्य के आरोपों को खारिज करते हुए उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "यह हमारा दुर्भाग्य है कि ऐसे नमूने विधानसभा में आ गए हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक जनता की समस्याओं को हल करने के बजाय हिंदू-मुस्लिम नफरत फैलाने और विवादित बयान देने में लगे हुए हैं। डोटासरा ने व्यंग्य करते हुए कहा कि "भगवान करे वे सुरक्षित रहें, उनकी सुरक्षा भी बढ़ा देनी चाहिए, क्योंकि जो हरकतें वे कर रहे हैं, उससे कब किसका दिमाग फिर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता।" इस पूरे मामले ने राजस्थान की राजनीति में हलचल मचा दी है और भाजपा-कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें: नॉनवेज से लेकर लाउडस्पीकर बंद करने की मांग...कौन है BJP MLA बालमुकुंद आचार्य जिन्हें कहते हैं बवाली बाबा?
यह भी पढ़ें: Rajasthan: '...नहीं तो कानून बनाने में झिझकेगी नहीं सरकार' लाउडस्पीकर विवाद पर क्या बोले मंत्री जोगाराम पटेल?