राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"हार्ट अटैक बना साइलेंट किलर!" गहलोत ने जताई चिंता... ‘जल्द कड़े कदम नहीं उठाए तो परिणाम भयंकर होंगे’

देशभर में अचानक दिल का दौरा पड़ने से हो रही मौतों के मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिया है।
04:14 PM Feb 26, 2025 IST | Rajesh Singhal

Ashok Gehlot: देशभर में अचानक दिल का दौरा पड़ने से हो रही मौतों के मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिया है। कभी खेल के मैदान में, कभी डांस करते हुए तो कभी बैठे-बैठे ही लोगों की जान जा रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक मामला राजस्थान विश्वविद्यालय के वुशु खिलाड़ी मोहित शर्मा के साथ हुआ, जिनकी सोमवार (24 फरवरी) को चंडीगढ़ में मैच के दौरान अचानक मौत हो गई। यह अकेला मामला नहीं है, बल्कि पहले भी कई युवा और स्वस्थ लोग इस तरह अपनी जान गंवा चुके हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस गंभीर स्वास्थ्य संकट पर चिंता जताते हुए केंद्र और राज्य सरकार से इस विषय पर गहन रिसर्च कराने और ठोस समाधान निकालने की मांग की है। (Ashok Gehlot)गहलोत ने कहा कि यदि समय रहते इस बढ़ती समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले समय में यह महामारी जैसा रूप ले सकती है। उन्होंने सरकार को चेताया कि इस पर जल्द से जल्द शोध कराकर लोगों की जान बचाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

खेल के दौरान थमी सांसें

राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र मोहित शर्मा की सोमवार (24 फरवरी) को चंडीगढ़ में इंटर-यूनिवर्सिटी वुशु प्रतियोगिता के दौरान रिंग में ही मौत हो गई। जयपुर का 21 वर्षीय मोहित वुशु चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने गया था। लेकिन मुकाबले के दौरान वह अचानक मैट पर गिर पड़ा।

खिलाड़ियों और रेफरी ने तुरंत उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं उठा, तो आयोजकों ने उसे तुरंत मोहाली के सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पहले राउंड में जीत, दूसरे में मौत

मोहित ने पहला राउंड शानदार तरीके से जीत लिया था। दूसरे राउंड के लिए जब वह रिंग में आया, तो अचानक मैट पर गिर पड़ा। रेफरी और दूसरा खिलाड़ी कुछ समझ नहीं पाए। पहले उसे उठाने की कोशिश की गई, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया गया। प्रतियोगिता के आयोजकों और साथी खिलाड़ियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

युवाओं में अचानक मौत के मामले क्यों बढ़ रहे हैं?

मोहित शर्मा की मौत कोई इकलौता मामला नहीं है। पिछले कुछ समय में कई युवा खिलाड़ियों, डांसर्स, और आम लोगों की अचानक हार्ट अटैक से मौत हुई है। इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे चिंता और बढ़ गई है। विशेषज्ञ मानते हैं कि कोविड के बाद हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ा है, और इस पर गहन शोध की जरूरत है। अशोक गहलोत ने इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार से तुरंत कदम उठाने की अपील की है, ताकि युवाओं की जिंदगी बचाई जा सके।

यह भी पढ़ें: Tonk: टोंक में स्कूल जा रही लड़की से गैंगरेप…वीडियो भी बनाया ! दरिंदे बोले- किसी को बताया तो वायरल कर देंगे

यह भी पढ़ें: दिल दहला देने वाला मंजर! रोते…बिलखते बच्चों को सुनसान सड़क पर छोड़ गई मां, बैग भी फेंककर भागी!

Tags :
Ashok GehlotEx CM Ashok GehlotGehlot on heart diseasegovernment health researchheart attack preventionmedical research updatespost covid complicationssudden cardiac arrestyouth heart attackदिल की बीमारीपोस्ट कोविड प्रभावराजस्थान समाचारहार्ट अटैकहार्ट अटैक रोकथामहार्ट डिजीज स्टडीहेल्थ रिसर्च इंडिया
Next Article