राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rising Rajasthan पर गहलोत का बड़ा खुलासा! 'MOU' के नाम पर जनता को बेवकूफ बना रही सरकार!'

Rising Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार राजधानी जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन करने जा रही है। यह समिट उद्योगपतियों और निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आकर्षित करने का एक बड़ा मंच...
09:02 PM Dec 08, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rising Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार राजधानी जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन करने जा रही है। यह समिट उद्योगपतियों और निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आकर्षित करने का एक बड़ा मंच है। समिट के जरिए प्रदेश में बड़े स्तर पर निवेश लाने का लक्ष्य है। लेकिन इस समिट से पहले सियासी गर्मी बढ़ गई है।

गहलोत ने सरकार के रवैये पर खड़े किए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर कई तीखे सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि समिट करवाना सिर्फ एक औपचारिकता नहीं होनी चाहिए, बल्कि धरातल पर निवेश आना सबसे महत्वपूर्ण है। गहलोत ने कहा, "निवेशक यह भी देखता है कि सरकार का रवैया क्या है, तभी वह निवेश करने का फैसला लेता है।"

गहलोत ने सरकार के प्रयासों पर उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हर सरकार का प्रयास होता है कि देश-विदेश से निवेश आए, लेकिन समिट से एमओयू तो होते हैं, परंतु इन्वेस्टमेंट की वास्तविकता अलग है। उन्होंने कहा, "समिट के बाद 10-12 प्रतिशत ही निवेश धरातल पर उतरता है। हमारे समय में भी ऐसा हुआ था। समिट करवाना और निवेश आना दो अलग बातें हैं। निवेशक यह देखता है कि सरकार का रवैया क्या है, तभी वह निवेश करता है।"

रिफाइनरी के महत्व पर दिया जोर

गहलोत ने कहा कि बाड़मेर रिफाइनरी राजस्थान के लिए बेहद महत्वपूर्ण परियोजना है। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि, "यह 40,000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मनमोहन सिंह की सरकार में मंजूर हुआ था, लेकिन सरकार बदलने के बाद इसे लंबा खींच दिया गया। एचपीसीएल के चेयरमैन ने 2023 में इसे चालू करने का वादा किया था, लेकिन अब इसमें देरी हो रही है। रिफाइनरी के साथ पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स खुलना भी जरूरी है, जिससे अधिक रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री को इसके लिए जल्द कदम उठाने चाहिए।"

9 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस दौरान देश-विदेश के उद्योगपति हिस्सा लेंगे। उद्घाटन सत्र में पांच बड़े उद्योगपतियों का भाषण भी होगा। इन उद्योगपतियों से राजस्थान और देश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  “गोविंद डोटासरा का मोदी सरकार पर हमला, कहा- भाजपा किसानों के खिलाफ साजिश कर रही है!”

यह भी पढ़ें:  जयपुर में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के खिलाफ महिला का आक्रोश, मंत्री बोले- “मैं गुंडागर्दी नहीं कर रहा”

 

Tags :
Ashok Gehlot Allegationsbhajanlal governmentCM bhajan lal sharmaPM Modi in RajasthanRajasthan NewsRising Rajasthan SummitRising Rajasthan Summit jaipurपूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोतभजनलाल सरकारभजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठराजस्थान समाचार
Next Article