गहलोत का सवाल, बांगलादेश विवाद पर भाजपा सरकार का मौन क्यों? जानिए क्या है सच्चाई!
Ashok Gehlot: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांग्लादेश में हाल ही में भड़की हिंसा पर केंद्र सरकार से तीखा सवाल किया है। बांग्लादेश में हुई हिंसा में अब तक 23 हिंदुओं की हत्या हो चुकी है, लेकिन केंद्र सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है। गहलोत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वैश्विक मंचों पर इस गंभीर मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया गया, (Ashok Gehlot)जबकि यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन चुका है। गहलोत का कहना है कि केंद्र सरकार को इस हिंसा के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए और इससे भारत की छवि को नुकसान नहीं होने देना चाहिए।
बांग्लादेश में हिंसा पर केंद्र सरकार क्यों खामोश है?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बांग्लादेश में जारी हिंसा पर केंद्र सरकार से सवाल किया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से हिंदुओं पर हिंसा बढ़ गई है और 23 हिंदुओं की हत्या हो चुकी है, 152 मंदिरों को नुकसान पहुँचाया गया है। गहलोत ने इस पर भारत सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने इस गंभीर मुद्दे पर वैश्विक मंचों पर कोई बयान नहीं दिया और न ही बांग्लादेश पर दबाव डालने की कोशिश की।
कूटनीतिक कदम उठाने की आवश्यकता
गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत सरकार को बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए कूटनीतिक कदम उठाने चाहिए। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर भारत को कड़ी प्रतिक्रिया देनी चाहिए।
बांग्लादेश में हिंसा की स्थिति
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से स्थिति लगातार खराब हो रही है। बुधवार रात को हुए प्रदर्शन में हिंसा भड़क गई, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के आवास पर तोड़फोड़ की और वहां आग लगा दी। इसके अलावा, कई हिंदू घरों को भी हिंसक भीड़ ने निशाना बनाया।
यह भी पढ़ें: बेनीवाल का दिल्ली कूच पर बयान, अग्निवीर स्कीम पर क्या है गहरा राज? मिर्धा को लेकर क्या खुलासा होगा?