राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर... अमित शाह के बयान पर कांग्रेस का हमला, "माफी की मांग"

Amit Shah Ambedkar Statement: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शाह के "अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर..." वाले बयान को लेकर कांग्रेस ने इसे...
02:57 PM Dec 18, 2024 IST | Rajesh Singhal

Amit Shah Ambedkar Statement: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शाह के "अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर..." वाले बयान को लेकर कांग्रेस ने इसे भड़काऊ और संवैधानिक मूल्यों के प्रति असम्मान करार दिया। (Amit Shah Ambedkar Statement) कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा और आरएसएस के नेताओं के मन में अंबेडकर के योगदान के प्रति नफरत है और उनकी यह मानसिकता भारतीय समाज की एकता को खतरे में डालने वाली है। इस बयान के बाद, कांग्रेस ने अमित शाह से माफी की मांग की है और इसे राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मुद्दा बना दिया है, जिसमें संविधान और दलित अधिकारों के सवाल फिर से उठ खड़े हुए हैं।

अंबेडकर के प्रति असम्मान

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की राज्यसभा में की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए इसे भाजपा की संविधान और डॉ. अंबेडकर के विचारों के प्रति असम्मान करार दिया है। गहलोत ने कहा कि अमित शाह का बयान न केवल संविधान के प्रति भाजपा की विचारधारा को उजागर करता है, बल्कि यह बाबासाहेब अंबेडकर के योगदान को नकारने की कोशिश भी है। कांग्रेस का आरोप है कि यह मानसिकता संविधान के मूलभूत सिद्धांतों को बदलने की दिशा में एक खतरनाक कदम हो सकती है।

विपक्ष का बयान: देश की एकता को खतरा

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह  डोटासरा ने कहा कि  शाह की टिप्पणी ने देश की सांप्रदायिक और सामाजिक एकता को खतरे में डालने वाली राजनीति की ओर इशारा किया है। डोटासरा ने मांग की कि गृह मंत्री अमित शाह अपनी टिप्पणी पर माफी मांगें, ताकि इस विवाद का निपटारा हो सके। इस बयान के बाद, भारतीय राजनीति में संविधान और धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर एक नया विमर्श शुरू हो गया है।

भाजपा और आरएसएस पर गंभीर आरोप

गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर एवं  नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि मनुस्मृति को मानने वालों को अंबेडकर से तकलीफ होती है। जूली ने इसे बेहद आपत्तिजनक करार दिया और कहा कि डॉ. अंबेडकर ने जो काम दलितों, पिछड़ों, और आदिवासियों के लिए किया, वह भगवान से कम नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस के नेताओं के मन में बाबासाहेब अंबेडकर के लिए नफरत है और इसे शर्मनाक करार दिया।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अमित शाह को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: कौन हैं विनोद जाखड़? हिरासत में लेने के बाद सियासी हलचल तेज... सचिन पायलट ने कसा तंज

यह भी पढ़ें: Bundi: पूर्व मंत्री अशोक चांदना के खिलाफ FIR, सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई आरोप !

Tags :
Amit Shah Ambedkar StatementApology DemandAshok Gehlot AllegationsCongress Leader Tikaram JulieConstitutionDalit CommunityDr. B.R. AmbedkarGovind singh dotasaraLeader of Opposition tikaram jullyPolitical ControversyPolitical Ruckusrajya sabha amit shahRSSअंबेडकर विवादअमित शाह बयानकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Next Article