राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: "लॉरेंस बिश्नोई जेल से सुपारियां लेता है, नामचीन मुसलमानों को मारता है..." सरवर चिश्ती का बड़ा बयान

Lawrence Bishnoi: अजमेर। उत्तरप्रदेश के बहराइच में हिंसा के चौथे दिन भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। इस बीच मामले में सियासत शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश में सपा नेता भाजपा पर जुबानी हमले बोल रहे हैं। वहीं...
06:15 PM Oct 16, 2024 IST | Rajasthan First

Lawrence Bishnoi: अजमेर। उत्तरप्रदेश के बहराइच में हिंसा के चौथे दिन भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। इस बीच मामले में सियासत शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश में सपा नेता भाजपा पर जुबानी हमले बोल रहे हैं। वहीं अब राजस्थान के अजमेर से भी इस मामले में बयान आया है। अजमेर में सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह की अंजमुन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने बहराइच विवाद पर बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस पर भी मुसलमानों को टारगेट करने का आरोप लगाया। (Lawrence Bishnoi)

मुसलमान को छेड़ोगे तो तुम भी नहीं बचोगे- चिश्ती

बहराइच में हिंसा के चौथे दिन बाद आज भी सन्नाटा पसरा हुआ है। पीड़ितों की आंखों से आंसू गिर रहे हैं, तो सियासतदान राजनीतिक बयानबाजी में जुटे हैं। इस बीच अब राजस्थान के अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह की अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती का बयान आया है। उनका कहना है कि ये तो कुदरत का कानून है मुसलमान को छेड़ोगे तो फिर तुम भी नहीं बचोगे।

...तो फिर मुसलमान भी चुप नहीं बैठेगा- सरवर चिश्ती

अजमेर सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती का कहना है कि भारत को लोकतंत्र की माता कहा जाता है। यहां पर हिंदुओं की भीड़ मुसलमानों के घरों के आगे जाकर उकसाने वाले नारे लगाएगी तो फिर मुसलमान भी चुप नहीं बैठेगा। ये तो कुदरत का कानून है कि आगे होकर मुसलमानों को छेड़ोगे, गलियां बकोगे, घरों में घुसेंगे तो फिर तुम भी बचोगे नहीं।

'लॉरेंस मुस्लिम लीडर को चुन-चुनकर टारगेट कर रहा'

अजमेर दरगाह के अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती का कहना है कि मुसलमान धर्म और नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेगा। मीडिया सारी बात नहीं बताता है और न ही मोदी भी इस बारे में कुछ बोलते हैं। मुंबई में भी लॉरेंस बिश्नोई मुस्लिम लीडर को चुन चुन कर टारगेट कर रहा है। यह इजराइल के कांसेप्ट को भारत में लागू कर रहे हैं। मोहन भागवत यदि हिंदुओं के एक होने की बात करेंगे तो फिर सारे अल्पसंख्यक भी हिंदुओं के खिलाफ एकजुट हो जाएंगे। नुपुर शर्मा से लेकर सभी जगह यही हो रहा है। मुस्लमान बुजदिल नहीं है इसलिए डरेगा भी नहीं।

यह भी पढ़ें: बूंदी: बहू का नाम कैसे जानें सरकारी जमीन? नैनवां नगर पालिका अध्यक्ष से डीएलबी ने मांगा जवाब

यह भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: राजस्थान में 7 सीटों पर कई दिग्गजों की परीक्षा...नागौर सीट पर सबसे बड़ा रोचक मामला

Tags :
Ajmer Dargaaj SharifBahraich violenceLawrence Bishnoisarwar chishtiअजमेर शरीफ दरगाहबहराइच हिंसालॉरेंस बिश्ननोईसरवर चिश्ती
Next Article