राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Ajmer: सचिन पायलट का इशारों-इशारों में बड़ा हमला...'इन लड्डू-जलेबी में कुछ नहीं रखा, किस पर है निशाना?

Sachin Pilot: सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अजमेर दौरे के दौरान भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले 10 महीनों में व्यवस्थाएं बिगड़ गई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को खाद-बीज, पानी, बिजली, सड़क और...
07:05 PM Oct 10, 2024 IST | Rajesh Singhal

Sachin Pilot: सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अजमेर दौरे के दौरान भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले 10 महीनों में व्यवस्थाएं बिगड़ गई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को खाद-बीज, पानी, बिजली, सड़क और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करनी चाहिए, क्योंकि "लड्डू-जलेबी में कुछ नहीं रखा।" पायलट पुष्कर और किशनगढ़ के सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद अजमेर के सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की।

सीएम को खुलकर काम करने की छूट नहीं

सचिन पायलट ने कहा कि “सरकार में कुछ भी ठीक नहीं है। अफसरशाही हावी है और सत्ता के कई केन्द्र बने हुए हैं। सत्ता व संगठन एकमत नहीं होकर कनफ्यूज है। मंत्री इस्तीफा देकर बैठे हैं और उन्हें पता नहीं कि वे मंत्री हैं या नहीं।” उन्होंने आरोप लगाया कि “मुख्यमंत्री को खुलकर काम करने की छूट नहीं है और विकास के लिए बजट आवंटन नहीं हो रहा है, जिसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है।”

निर्णय जनता के हित में होने चाहिए

जिले के सवाल पर पायलट ने कहा, “निर्णय तो सरकार ले नहीं पा रही है। जो भी निर्णय लिया जाए, उसे जनता के हित में लेना चाहिए। पिछली सरकार ने जो भी काम किए, उसे बेहतर नहीं कर सकते तो उसे बंद नहीं करना चाहिए। सरकार को अपना हित साधने के बजाय जनता के काम करने चाहिए।”

हरियाणा चुनाव पर पायलट की प्रतिक्रिया

हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर पायलट ने कहा, “सारे अनुमान, उम्मीद, सर्वे और फीडबैक जिस दिशा में संकेत कर रहे थे, उसके अनुरूप परिणाम नहीं आए। सभी लोग मानते थे कि दस साल से जो सरकार थी, उससे न तो जनता खुश थी और न भाजपा।” उन्होंने कहा कि “इन परिणामों की कांग्रेस समीक्षा करेगी।”

उपचुनाव की तैयारी जारी

पायलट ने उपचुनाव को लेकर कहा, “कांग्रेस पहले से ही तैयारी कर चुकी है और एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी। सभी सीटों पर कांग्रेस अपनी जीत दर्ज करेगी। जब कांग्रेस पब्लिक में जाएगी तो जनता उसे ही वोट देगी।” उन्होंने यह भी कहा कि “हरियाणा में चुनावी परिणाम का राजस्थान में कोई असर नहीं होगा। यहां जनता कांग्रेस को वोट देगी।”

यह भी पढ़ें: सतीश पूनिया ने क्यों दिया चुनाव न लड़ने का चौंकाने वाला बयान? जानिए इसके पीछे की कहानी!

यह भी पढ़ें:राजस्थान में उपचुनाव से पहले इस समुदाय की चेतावनी! क्या भाजपा को लगेगा जोर का झटका?

Tags :
Bhajan Lal governmentbhajan lal sharmaBJP vs CongressBureaucracyCM Bahajanlal SharmaCongress leader Sachin PilotHaryanaElectionsRajasthan Politicssachin pilot news todayसचिन पायलट राजस्थान
Next Article