• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan By-Election Results: राजस्थान में होम वोटिंग टीम की गड़बड़ी!12 पोस्टल बैलेट खारिज, सियासी माहौल गरम!

Rajasthan By-Election Result 2024: राजस्थान में 13 नवंबर को सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, और अब इन सीटों के परिणामों का इंतजार पूरी सियासी दुनिया में जोरों पर है। (Rajasthan By-Election Result 2024)दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनूं, खींवसर, रामगढ़, चौरासी और...
featured-img

Rajasthan By-Election Result 2024: राजस्थान में 13 नवंबर को सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, और अब इन सीटों के परिणामों का इंतजार पूरी सियासी दुनिया में जोरों पर है। (Rajasthan By-Election Result 2024)दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनूं, खींवसर, रामगढ़, चौरासी और सलूंबर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे महत्वपूर्ण होंगे, क्योंकि इन चुनावों का असर राज्य की राजनीतिक धारा पर पड़ने वाला है।

इस बीच, डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा में होम वोटिंग को लेकर निर्वाचन टीम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मतगणना के दौरान इस गड़बड़ी के कारण 12 पोस्टल बैलेट खारिज हो गए, जिससे चुनाव आयोग और निर्वाचन टीम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। यह घटना उपचुनाव के नतीजों पर भी असर डाल सकती है और इस पर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं।

चौरासी विधानसभा में पोस्टल बैलेट की गड़बड़ी

डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई। पहले राउंड में डाक मतपत्रों की गिनती हुई, जिसमें एक बड़ी लापरवाही सामने आई। कुल 315 डाक मतपत्रों में से 12 मतपत्र खारिज हो गए। इन मतपत्रों को खारिज करने की वजह टीम प्रभारी (PRO) के हस्ताक्षर या मुहर का न होना बताई गई। इस गड़बड़ी के बाद निर्वाचन टीम पर सवाल उठने लगे हैं, और यह पूरी प्रक्रिया पर असर डाल सकता है।

चौरासी उपचुनाव: कांटे की टक्कर

चौरासी विधानसभा में इस बार बाप पार्टी ने कांग्रेस से गठबंधन नहीं किया और स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने युवा आदिवासियों के समर्थन से अनिल कटारा को मैदान में उतारा है। भाजपा ने बुजुर्ग प्रधान कारीलाल ननोमा को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने महेश रोत को मैदान में उतारा है। तीनों पार्टियां यहां अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं।

यह भी पढ़ें:

Rajasthan By-Election Result 2024: भजनलाल शर्मा की अग्निपरीक्षा, सचिन पायलट और किरोड़ीलाल मीणा का भविष्य दांव पर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो