• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

चंबल रिवरफ्रंट पर जांच की तलवार लटकी, क्या कांग्रेस के बड़े नेताओं का भंडाफोड़ होगा?

UDH Minister Jhabar Singh Kharra: राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है, जब पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के महत्वाकांक्षी चंबल रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट की जांच का ऐलान हुआ। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा (UDH Minister Jhabar Singh Kharra)...
featured-img

UDH Minister Jhabar Singh Kharra: राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है, जब पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के महत्वाकांक्षी चंबल रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट की जांच का ऐलान हुआ। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा (UDH Minister Jhabar Singh Kharra) ने साफ संकेत दिए हैं कि न केवल इस प्रोजेक्ट, बल्कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के सभी संदिग्ध प्रोजेक्ट्स की भी बारीकी से जांच होगी। अगर इन जांचों में किसी मंत्री की संलिप्तता सामने आई, तो उनकी कलई खोलने में भी संकोच नहीं किया जाएगा। क्या ये जांच पूर्व सरकार के बड़े घोटालों की परतें उजागर करेंगी?

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने साधा कांग्रेस पर निशाना

मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कांग्रेस के कार्यकाल में हुए प्रोजेक्ट्स में गड़बड़ियों की जांच को लेकर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडलीय उप समिति पहले से बनी हुई है, और अब मुख्यमंत्री से इस पर और चर्चा हो चुकी है कि किसी अधिकारियों की कमेटी या मंत्रिमंडल की उप समिति से जांच कराई जाएगी। जो प्रोजेक्ट्स खराब गुणवत्ता के पाए गए, उनमें शामिल अधिकारियों और नेताओं पर सख्त कार्रवाई होगी।

करोड़ों का खर्च, फिर भी बेकार हिंडौन सिटी का नाला

खर्रा ने हिंडौन सिटी के नाले का उदाहरण देते हुए बताया कि कांग्रेस कार्यकाल में करोड़ों रुपए खर्च करके बनाए गए नाले का 25% भी उपयोग नहीं हो रहा है। नाले का लेवल गलत है, जिसकी वजह से वहां जलभराव की समस्या हो गई है। उन्होंने इसे कांग्रेस की विफलता करार दिया।

चंबल रिवरफ्रंट पर भी उठे सवाल

कोटा में बने चंबल रिवरफ्रंट के निर्माण पर भी मंत्री ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 1000 करोड़ से ज्यादा की लागत से बने इस प्रोजेक्ट में पहली भारी बरसात के दौरान कई जगहों पर नुकसान हुआ है, जिसकी गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी।

जयपुर के तोरण द्वार में भी आई समस्याएं

जयपुर के जवाहर सर्किल पर बने तोरण द्वार में भी डैमेज की शिकायतें मिली हैं। मंत्री ने साफ किया कि जहां भी प्रोजेक्ट्स की गुणवत्ता में कमी पाई जाएगी, उनकी गंभीरता से जांच करवाई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:क्या इस बार हनुमान बेनीवाल का दांव होगा बेकार...जानिए BJP का क्या है प्लान... कब होगा चुनाव?

यह भी पढ़ें:Banswara: अजगर से बदसलूकी पड़ेगी भारी ! बाइक पर रस्सी से बांधकर घसीटा अजगर, अब होगा केस दर्ज

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो