राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan by-election:भाजपा बागियों की जंग में फंसी! मदन राठौड़ का जादुई प्लान, क्या दिलाएगा जीत?

Rajasthan by-election: राजस्थान की राजनीति में इन दिनों जबरदस्त उथल-पुथल मची हुई है, खासकर सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर। भाजपा में टिकट वितरण के बाद बगावत का बिगुल फूंक दिया गया है, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को खुद बागियों...
06:36 PM Oct 22, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan by-election: राजस्थान की राजनीति में इन दिनों जबरदस्त उथल-पुथल मची हुई है, खासकर सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर। भाजपा में टिकट वितरण के बाद बगावत का बिगुल फूंक दिया गया है, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को खुद बागियों को मनाने की जिम्मेदारी संभालनी पड़ रही है। वहीं, कांग्रेस के भीतर भी स्थिति कम नहीं है। पार्टी के बड़े नेताओं के परिजनों को टिकट देने के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है, जिससे चुनावी मैदान में टकराव की स्थिति बन गई है।

राजस्थान की इस राजनीतिक उथल-पुथल के बीच, सभी की निगाहें उन मुद्दों पर टिकी हैं, जो राजनीतिक समीकरणों को बदलने की क्षमता रखते हैं। इस चुनावी हलचल के माहौल में, क्या यह उपचुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए एक नया मोड़ लाएगा? क्या वे अपने-अपने बागियों को साध पाने में सफल होंगे? यह सब देखने के लिए राजनीतिक पंडितों की नजरें इस चुनाव पर टिकी हैं।

4 सीटों पर भाजपा के बागियों ने दिखाए बगावती तेवर

राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने जिन छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है, उनमें से 4 सीटों पर बागियों ने बगावती तेवर दिखा दिए हैं। इससे भाजपा की चुनावी रणनीति पर संकट मंडराने लगा है। खासकर सलूम्बर सीट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बागी नेता नरेंद्र मीणा को समझाने के लिए विशेष विमान से जयपुर बुलाया, लेकिन मीणा ने चुनाव लड़ने का फैसला अब भी जनता पर छोड़ा है।

रामगढ़ में जय आहूजा ने ठोकी ताल

रामगढ़ सीट पर भाजपा उम्मीदवार जय आहूजा ने टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वहीं, देवली-उनियारा सीट पर गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी लाल बैंसला के बेटे विजय बैंसला का टिकट कटने से उनके समर्थक भी नाराज हैं। झुंझुनूं सीट पर पिछले चुनाव के उम्मीदवार बबलू चौधरी ने भी बागी चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

कांग्रेस के वॉर रूम के बाहर विरोध प्रदर्शन

भाजपा की तरह कांग्रेस भी बगावत से अछूती नहीं है। जयपुर में कांग्रेस के वॉर रूम के बाहर टिकट को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ। पार्टी के नेता अपने लिए टिकट की मांग कर रहे हैं, जबकि कई वरिष्ठ नेताओं के परिजनों की टिकट का विरोध भी हो रहा है।

ओला के खिलाफ मुस्लिम समाज लामबंद

झुंझुनूं सीट पर कांग्रेस नेता शीशराम ओला के पौत्र अमित ओला के खिलाफ मुस्लिम समाज लामबंद हो गया है। इसके अलावा, देवली-उनियारा से नरेश मीणा टिकट की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस इस बार सातों सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है, इसलिए मजबूत उम्मीदवार का चयन पार्टी के लिए भी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan by-election: टिकट कटने पर फूट-फूट कर रोने वाले नेता ने CM से की गुप्त मुलाकात, अंदर की बात आई सामने!

यह भी पढ़ें: Rajasthan by-election: झुंझुनू उपचुनाव... कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा? मुस्लिम समाज ने बढ़ाई चिंता, रखी ये मांग!

Tags :
Assembly By Elections 2024BJP rebellionCongress Ticket ProtestsMadan Rathore Rajasthan BJPMadan Rathore StatementsRaj PoliticsRajasthan by-electionsRajasthan Political Crisis
Next Article