• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Surprised Incident: पाकिस्तान बॉर्डर के पास उल्कापिंड गिरने का दावा, पुलिस ने किया इनकार

बाड़मेर में रविवार रात्रि को हुआ एक जोरदार धमाका, जिसे लोग खगोलीय बता रहे हैं। लेकिन पुलिस इसे नकार रही है। इस घटना के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं
featured-img

Surprised Incident: बाड़मेर। भारत - पाकिस्तान बॉर्डर पर रविवार रात्रि में जोरदार धमाका हुआ। धमाका सुनकर लोग लोग सहम गए। कुछ लोगों ने घटना को खगोलीय बताते हुए उल्कापिंड के गिरने का दावा किया है। लेकिन पुलिस इस दावे को नकार रही है। इस घटना के वायरल वीडियो और फोटो में खगोलीय घटना का दावा किया जा रहा है।

लोगों ने फोटो और विडियो किए शेयर

लोगों ने इस घटना के विडियो और फोटो भी बनाए। ये सोशल मिडिया पर शेयर हो रहे हैं। लोग इसे खगोलीय घटना बताते हुए उल्कापिंड गिरने की बात कह रहे हैं। लोगों का दावा ये है कि इस घटना को उन्होंने आंखों से लाइव देखा है । इधर इस मामले में पुलिस प्रशासन ने घटना से इनकार कर दिया।

चौहटन इलाके में हुआ था धमाका

पाकिस्तान के बॉर्डर से करीब 52 किलोमीटर पहले चौहटन कस्बा है। यहां पर रविवार रात को करीब नौ बजे जोरदार धमाका हुआ। इस दौरान धमाका सुनकर लोग सकते में आ गए। इसके बाद लोग धमाका सुनकर बाहर आ गए। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया।

यह भी पढ़ें : Student Suicide Kota: नीट तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने की आत्महत्या, हॉस्टल में लगाई फांसी, फोन नहीं उठाया तो घरवालों को हुआ अनहोनी का शक

पुलिस को कुछ नहीं मिला

प्रदेश के पाली, जालोर सहित कई इलाकों में आकाश में तेज रोशनी के साथ एक उल्कापिंड दिखाई देने का लोग दावा कर रहे हैं। इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और जांच एजेंसियों ने मौका मुआयना किया। लेकिन उन्हें वहां उन्हें नहीं मिला। हालांकि कुछ ग्रामीणों ने इसे खगोलीय घटना बताई हुए उल्कापिंड गिरने की बात कही। अब इस घटना में कितनी सच्चाई है। इसका तो पूरी गहराई से जांच की जाएगी तभी पता चलेगा।

यह भी पढ़ें : UN CDP Conference : हॉकी वाली सरपंच को संयुक्त राष्ट्र से आया बुलावा, न्यूयार्क में सीडीपी मीट 2024 में करेंगी शिरकत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो