Salman Khan House Firing: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामला, क्राइम ब्रांच ने बरामद की पिस्टल और जिंदा कारतूस
Salman Khan House Firing: मुंबई की क्राइम ब्रांच को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। इस फायरिंग में इस्तेमाल हुई पिस्टल और जिंदा कारतूस को क्राइम ब्रांच बरामद कर लिया है। क्राइम ब्रांच ने सूरत के तापी नदी से जिंदा कारतूस और पिस्टल बरामद किया है।
सलमान के घर के बाहर फायरिंग
लॉरेंस विश्नाई गैंग के विदेश में बैठे हैंडलर रोहित गोदारा ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी थी। गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के गुर्गों कई बार सलमान खान के ऊपर हमले की धमकी दे चुके है। जब इन शूटर्स ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग को अंजाम दिया था। उस वक्त सलमान घर में ही मौजूद थे। इस हमले के बाद मुम्बई पुलिस की बहुत किरकिरी हुई थी।
यह भी पढ़े: दूदू में 25 लाख घूस मांगने का मामला, कलेक्टर और पटवारी के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई
सीसीटीवी में दो आरोपियों कैद हुए
आपको बता दे कि बीते 14 अप्रैल की सुबह सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की गई थी। इस घटना को अंजाम देते समय दोनों शूटर्स ने अपना चेहरा छिपा रखा था। ताकि सीसीटीवी (Salman Khan House Firing) में पहचाना न जा सके। उन दोनों ने हेलमेट उतार कर टोपी पहनी थी, जिसकी वजह से पास के सीसीटीवी में दोनों आरोपियों के चेहरे कैद हो गए थे।
दोनों शूटर्स पुलिस की गिरफ्त में
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के बाद बदमाशों ने वारदात में इस्तेमाली की गई मोटरसाइकिल को माउंट मेरी चर्च के पास छोड़ दिया था। इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में मुंबई पुलिस को आधार कार्ड से बहुत मदद मिली थी। अभी फायरिंग करने वाले शूटर्स पुलिस की गिरफ्त में हैं। इन दोनों की गिरफ्तारी मुम्बई क्राइम ब्रांच ने गुजरात से की थी।
यह भी पढ़े: दूदू में 25 लाख घूस मांगने का मामला, कलेक्टर और पटवारी के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई
पुर्तगाल से भाई ने रची साजिस
मुंबई क्राइम ब्रांच फायरिंग करने के मामले में लॉरेंस विश्नोई पर मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) लगा सकती है। इस क्राइम ब्रांच को जांच के दौरान लॉरेंस विश्नोई के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। इसमें मामलें में सामने आया है। अनमोल विश्नोई ने पूरी साजिश अपने भाई और गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के कहने पर पुर्तगाल से रची थी।