Jhalawar Crime: महिला टीचर के गहने लूटे, मुंह पर बार - बार वार कर दाँत तोड़े...
Jhalawar Crime: झालावाड़, राजस्थान। राजस्थान के झालावाड़ से एक महिला स्कूल टीचर के साथ हाथापाई और लूट का मामला सामने आया है। महिला स्कूल से निकल कर अपने घर जा रही थी जहां रास्ते में उनके साथ ये सब हुआ। उनके मुंह पर बार बार वार कर उनके दाँत तक तोड़ दिये गए और उनके पहने हुए गहने उनसे छीन कर एक अज्ञात बाइक सवार ले गया। मामला अब थाने में है और जांच चल रही है। महिला टीचर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
स्कूल से घर जा रही थी महिला टीचर
झालावाड़ के मंगाल स्कूल की एक महिला टीचर जिनका नाम चंद्र रेखा स्कूल से घर जा रही थी। चंद्र रेखा रोज अपने स्कूल से घर तक के 2 किलो मीटर तक के रास्ते पर पैदल ही जाती हैं। उसी रास्ते में शनिवार को जब चंद्र रेखा जा रही थी तब एक अज्ञात बाइक सवार उनके पास पता पूछने के बहाने आया और आसपास किसी को नहीं पा कर उनके साथ जबरदस्ती करने लगा और उनके साथ लूट करने लगा।
सुनसान जगह देख कर की वारदात
जब बाइक सवार लुटेरा महिला टीचर चन्द्र रेखा के साथ जबरदस्ती करने लगा तो महिला टीचर चन्द्र रेखा ने इसका विरोध किया इस पर अज्ञात बाइक सवार ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हें जख्मी कर दिया। उनके चेहरे पर बार बार वार किए जिससे उनका दाँत भी टूट गया। इसके बाद उन्हें अधमरी हालत में पाकर उनके कान की कानों की आधे तोले की सोने की बालियाँ और नाक का सोने का कांटा लूट कर भाग गया।
मामले की जांच में जुटी स्थानीय पुलिस
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस एक्शन में आई और मामले की जांच में जुट गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी खँगालने में लगी हुई है और नाकाबंदी कर महिला टीचर के बताए अनुसार उस बाइक सवार की खोज कर रही है। महिल का इलाज़ झालरापाटन के स्थानीय अस्पताल राजकीय सेटेलाइट अस्पताल में चल रहा है।
ये भी पढ़ें : Shani Gochar 2024: 12 मई को शनि ग्रह की बदलती चाल, इन राशियों को कर देगी मालामाल