• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Cooling Station in Jodhpur : भीषण गर्मी में राहत देंगे कूलिंग स्टेशन, जोधपुर नगर निगम की अनूठा प्रयास

Innovation in Jodhpur : : जोधपुर । पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का भीषण असर देखने को मिल रहा है। राहगीर और गरीब तबके के लोग गर्मी से राहत के लिए ठौर तलाशते नजर आ रहे हैं। इनको राहत देने के लिए जोधपुर नगर निगम ने अनूठा प्रयास किया है। नगर निगम ने लोगों को हीट वेव से बचाने के लिए निगम इलाके में कूलिंग स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस दिशा में पहला कदम उठाया जा चुका है। एक कूलिंग स्टेशन स्थापित हो चुका है।
featured-img

Cooling Station in Jodhpur : जोधपुर । पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का भीषण असर देखने को मिल रहा है। राहगीर और गरीब तबके के लोग गर्मी से राहत के लिए ठौर तलाशते नजर आ रहे हैं। इनको राहत देने के लिए जोधपुर नगर निगम ने अनूठा प्रयास किया है। नगर निगम ने लोगों को हीट वेव से बचाने के लिए निगम इलाके में कूलिंग स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस दिशा में पहला कदम उठाया जा चुका है। एक कूलिंग स्टेशन स्थापित हो चुका है।

महिला हाउसिंग ट्रस्ट कर रहा सहयोग

महिला हाउसिंग ट्रस्ट के सहयोग से जोधपुर नगर निगम की ओर तीन कूलिंग स्टेशन स्थापित किए जाने प्रस्तावित हैं। भविष्य में इस संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है।  इनमें से एक कूलिंग स्टेशन कबीर नगर में स्थापित कर शुरू भी हो गया है। यह देश में इस तरह का पहला प्रयास है, जो देशभर के लिए नजीर बन सकता है।

यह भी पढ़ें : Amit Shah Fake Video: फेक वीडियो पर अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, गुजरात से जिग्नेश मेवाणी का करीबी गिरफ्तार

कुछ इस तरह राहत दे रहे कूलिंग स्टेशन

कूलिंग स्टेशनों की बनावट बहुत की खास तरीके से की गई है। इसकी छतों में घास और खस लगाकर सीधे ताप को आने से रोका गया है। वहीं स्टेशन के अंदर खस के पर्दे लगाए गए हैं। पंखों के आगे खस के पर्दों पर हल्की फुहार के रूप में पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे ठंडी हवा राहत देती है। इस तरह बाहरी तापमान से यहां का तापमान पांच डिग्री या उससे अधिक कम रहता है। यहां की बैठक व्यवस्था भी बहुत प्लानिंग से की गई है।

यह भी पढ़ें : Loksbha Election 2024 Gurugram : क्या हरियाणा में यूपी सा कमाल दिखा पाएंगे अभिनेता राज बब्बर ? कांग्रेस ने गुरुग्राम से दिया टिकट, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत से मुकाबला

लोगों को पसंद आ रहा निगम का ये प्रयास

जोधपुर नगर निगम के इस अनूठे प्रयास की प्रशंसा कर रहे हैं।  लोगों का कहना है कि गर्मी का भीषण असर परेशान करने वाला है। ऐसे में इन कूलिंग स्टेशनों में जाकर काफी राहत मिलती है। गरीबों के लिए तो ये एसी का सा काम करेंगे। वहीं राहगीर भी राह में इस तरह की राहत पाकर निहाल हो रहे हैं। ऐसे कूलिंग स्टेशन शहर के हरेक इलाके में होने चाहिए।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो