Dholpur Police Action : 12 संगीन वारदात, हर बार फरार, अब पुलिस की गिरफ्त में 25 हजार का इनामी बदमाश
Dholpur Police Action : धौलपुर। अपराधी कितना भी खूंखार और शातिर क्यों ना हो...कानून के लंबे हाथ उसे शिकंजे में ले ही लेते हैं। ऐसा ही कुछ धौलपुर में हुआ, जहां पुलिस पर हमला, लूट, डकैती, हत्या की कोशिश जैसे कितने ही अपराधों को अंजाम देकर फरार हुआ बदमाश आखिर आज पुलिस ने दबोच लिया।
एक दर्जन अपराध, हर बार फरार
धौलपुर की बसई डांग थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सीताराम गुर्जर आदतन अपराधी है, जिसकी वजह से पुलिस ने इसकी हिस्ट्रीशीट खोल रखी है। बदमाश अब तक हत्या के प्रयास सहित लूट, नकबजनी, चोरी, डकैती, पुलिस पर हमला करने जैसे कई अपराधों को अंजाम दे चुका है। लेकिन बेहद शातिर होने की वजह से बार- बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था।
स्पेशल ऑपरेशन में मिली कामयाबी
थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि धौलपुर में आईजी राहुल प्रकाश और एसपी सुमित मेहरडा के निर्देशन में वॉन्टेड क्रिमिनल्स को पकड़ने के लिए पुलिस स्पेशल ऑपरेशन चला रही है। इसी दौरान कांस्टेबल बालेंद्र कुमार को मुखबिर से गोपनीय सूचना मिली। जिसमें बताया गया कि 25 हजार का इनामी बदमाश सीताराम जिले की सरहद में ही है।
जिले की सरहद में आते ही दबोचा शातिर
पुलिस को जैसे ही आदतन अपराधी सीताराम के धौलपुर क्षेत्र में होने की सूचना मिली। तो पुलिस ने स्पेशल टीम बनाई और सीताराम की लोकेशन पता लगाने में जुट गई। पुलिस को पता चला कि बदमाश सीताराम गुर्जर कोठियापुरा से भगतपुरा की तरफ पैदल जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची और चारों तरफ से घेराबंदी कर इस शातिर अपराधी को दबोच लिया गया।
कई वारदातों का हो सकता खुलासा
पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर सीताराम के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, नकबजनी, चोरी, रंगदारी, डकैती, राज कार्य में बाधा और पुलिस के साथ मुठभेड़ के करीब 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। अब इस शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है, फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर रही है, जिसमें कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।
.