राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Brutality With Eunuchs: श्रीमाधोपुर में महिला किन्नर के साथ हैवानियत की हदें पार, जयपुर के युवक ने की दरिंदगी,

02:34 PM Apr 29, 2024 IST | C Pachrangia

Brutality With Eunuchs: सीकर। महिलाओं और बच्चों के साथ दरिंदगी की घटनाएं तो खूब होती रहती है। लेकिन इस बार तो हद ही पार हो गई। एक महिला किन्नर के साथ एक युवक ने हैवानियत की हदें ही पार कर दी। युवक ने किन्नर के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी घुसा दी और उसे सड़क पर बेहोशी की हालत में पटक कर फरार हो गया। पुलिस ने घटना को काफी गंभीरता से लिया है और मामले में कार्रवाई जारी है।

 

 

 

अस्पताल में चल रहा इलाज

 

 

 

घायल किन्नर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत फिलहाल स्थिर है। इस महिला किन्नर को लोगों ने सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ा देखा तो उन्होंने  पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। जिसके बाद किन्नर को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर्स ने तत्काल किन्नर का इलाज शुरू कर दिया।

 

 

यह भी पढ़ें : Student Suicide Kota: नीट तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने की आत्महत्या, हॉस्टल में लगाई फांसी, फोन नहीं उठाया तो घरवालों को हुआ अनहोनी का शक

 

 

आरोपी है जयपुर निवासी

 

 

महिला किन्नर से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उसके साथ दरिंदगी करने वाला हैवान युवक जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर का रहने वाला है। हालांकि बेहोशी की हालत में होने की कारण किन्नर इससे अधिक जानकारी नहीं दे सकी।

 

 

यह भी पढ़ें : Surprised Incident: पाकिस्तान बॉर्डर के पास धमाका, उल्कापिंड गिरने का दावा, पुलिस नहीं कर रही पुष्टि

 

 

पुलिस कर रही युवक की तलाश

 

 

घटना के बाद किन्नर से मिली जानकारी को आधार मानते हुए पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जयपुर सहित संभावित ठिकानों पर युवक को तलाश किया जा रहा है। लोगों से युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि घटना में जो भी आरोपी है, उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags :
brutality with eunuchscrime news in hindiPolice sikarSikar Crime newsSikar policeक्राइम न्यूज़श्री माधोपुर पुलिससीकर पुलिस
Next Article