• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Zoya Khan Supplies Heroin: 225 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ी गई ज़ोया खान, लेडी डॉन के नाम से है मशहूर

Zoya Khan Supplies Heroin: दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी ज़ोया खान को ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
featured-img

Zoya Khan Supplies Heroin: दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी ज़ोया खान को ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, 33 वर्षीय ज़ोया को पूर्वोत्तर दिल्ली से पकड़ा गया, जब वह कथित रूप से 225 ग्राम से अधिक हेरोइन की डिलीवरी करने जा रही थी। जब्त की गई हेरोइन की कीमत करीब ₹1 करोड़ बताई जा रही है।

कैसे चला रही थी हाशिम बाबा का आपराधिक साम्राज्य?

ज़ोया खान अपने जेल में बंद पति हाशिम बाबा के गैंग को संचालित करने में अहम भूमिका निभा रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह गिरोह के लिए रंगदारी वसूली और ड्रग्स की सप्लाई का काम संभाल रही थी। हालांकि पुलिस को पहले भी उस पर शक था, लेकिन अब तक उसके खिलाफ ठोस सबूत नहीं मिल पाए थे।

पुलिस को सूचना मिली थी कि ज़ोया ड्रग्स की एक बड़ी खेप की डिलीवरी करने वाली है। इसी आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि ज़ोया बाबा के गिरोह के लिए काम कर रही थी, लेकिन खुद को सीधे तौर पर अवैध गतिविधियों से जोड़ने से बचती रही।

अपराध की दुनिया में ज़ोया खान का सफर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाशिम बाबा ज़ोया का तीसरा पति है। इससे पहले उसकी दो शादियां हो चुकी थीं, लेकिन तलाक के बाद वह हाशिम बाबा के संपर्क में आई और 2017 में उससे शादी कर ली। बाबा के जेल जाने के बाद उसने गैंग के संचालन की कमान संभाल ली।

ज़ोया अपराध की दुनिया में एक अलग पहचान बना चुकी थी। वह एक हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल जीती थी और महंगे ब्रांड्स, सोशल इवेंट्स और सोशल मीडिया पर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाने के लिए मशहूर थी। इसके चलते पुलिस को भी लंबे समय तक उसके अपराध में शामिल होने का स्पष्ट प्रमाण नहीं मिल पाया।

हाशिम बाबा और लॉरेंस बिश्नोई का कनेक्शन

हाशिम बाबा पिछले साल दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक जिम मालिक की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने न्यायिक स्वीकारोक्ति में यह बताया था कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इस हत्याकांड में हाथ था।

सूत्रों के मुताबिक, हाशिम बाबा और लॉरेंस बिश्नोई की पहली मुलाकात 2021 में तिहाड़ जेल में हुई थी। जेल में रहते हुए दोनों अपराधियों के बीच मजबूत गठबंधन बना और वे आपस में संवाद बनाए रखने में सफल रहे। यहां तक कि हाशिम बाबा को जेल से ही अपराधों को अंजाम देने के लिए एक सुरक्षित संचार प्रणाली भी मुहैया कराई गई थी, जिससे वह नियमित रूप से फोन और वीडियो कॉल कर सकता था। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ज़ोया खान के अलावा गैंग के अन्य कौन-कौन से सदस्य ड्रग्स तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar Exam Cheating: एग्जाम हॉल में विवाद के बाद फायरिंग, छात्र की मौत से मचा हड़कंप

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो