राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IIFA Jaipur 2025: 25वीं वर्षगांठ पर जयपुर में भव्य आयोजन, यह है कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

IIFA Jaipur 2025: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स (IIFA) इस साल अपनी 25वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने जा रहा है।
12:24 PM Mar 08, 2025 IST | Ritu Shaw

IIFA Jaipur 2025: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स (IIFA) इस साल अपनी 25वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने जा रहा है। बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक IIFA हर साल सिनेमा में बेहतरीन काम करने वाले कलाकारों को सम्मानित करता है। इस खास अवसर पर IIFA का आयोजन इस बार जयपुर में किया जा रहा है।

जयपुर में क्यों आयोजित हो रहा है IIFA?

पिछले 25 सालों से IIFA का आयोजन हमेशा इंटरनेशनल लोकेशन पर किया जाता था। दक्षिण अफ्रीका, मलेशिया, यूके और कनाडा जैसे देशों ने इस प्रतिष्ठित इवेंट की मेजबानी की है। लेकिन इस बार IIFA अपनी सिल्वर जुबली मनाने के लिए भारत में ही इस आयोजन की शुरुआत कर रहा है। IIFA के आयोजकों का मानना है कि अपने 25 गौरवशाली वर्षों को सम्मान देने के लिए भारत में इस समारोह की शुरुआत करना सबसे उचित कदम है। इस इवेंट का पहला चरण जयपुर में आयोजित होगा, जबकि अंतिम चरण लंदन में संपन्न होगा, जो कि IIFA का पहला आयोजन स्थल था।

IIFA 2025 जयपुर शेड्यूल

IIFA 2025 के लिए पूरे वर्ष भारत के विभिन्न शहरों में तीन भव्य आयोजन करने की योजना बनाई गई है। इसका पहला चरण 7 से 9 मार्च तक जयपुर के JECC (जयपुर प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर) में आयोजित होगा।

7 मार्च: पहले दिन सिनेमा में महिलाओं की यात्रा पर चर्चा होगी। इसमें माधुरी दीक्षित और ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा अपने फिल्म इंडस्ट्री के अनुभव, यात्रा और चुनौतियों पर चर्चा करेंगी।

8 मार्च: दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस और डिजिटल अवॉर्ड्स का आयोजन होगा। IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स का यह पहला संस्करण है जिसमें बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे शामिल होंगे।

9 मार्च: तीसरे दिन IIFA अवॉर्ड्स नाइट का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म 'शोले' की 50वीं वर्षगांठ का जश्न भी मनाया जाएगा। इस फिल्म में अपने योगदान के लिए अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, IIFA अवॉर्ड्स नाइट में बॉलीवुड की बेहतरीन प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

बॉलीवुड सितारों की चमक से सजेगा जयपुर

IIFA 2025 के आयोजन के लिए कई बॉलीवुड सितारे जयपुर पहुंच चुके हैं। इनमें शाहरुख खान, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, नुसरत भरुचा और नोरा फतेही जैसे सितारे शामिल हैं। इस भव्य आयोजन को लेकर बॉलीवुड प्रेमियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। जयपुर में होने वाले इस खास आयोजन का इंतजार पूरे देश को है।

यह भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला की तिजोरी खुली! कृषि को 815 करोड़, टूरिज्म के लिए 390 करोड़....लेकिन जनता के लिए क्या खास?

Tags :
25TH IIFA AWARDS25TH IIFA AWARDS SCHEDULE25TH IIFA AWARDS: REASON BEHIND THE EVENT HELD IN JAIPUR KNOW ITS FULL SCHEDULE25TH IIFA IN JAIPUR25वां आईफा अवार्ड्सIFFA JAIPUR TIME DATEIIFA Jaipur 2025
Next Article