Woman Beat Molester: 'I Love You' कहने वाले मनचले पर महिला का चप्पल न्याय, सड़क पर हुई जमकर पिटाई
Woman Beat Molester: हरदोई जिले में एक महिला ने सड़क पर अश्लील हरकतें करने वाले एक युवक को ऐसा सबक सिखाया, जिसे वह शायद ही भूल पाए। महिला ने अपने परिवार के साथ मिलकर बीच सड़क पर युवक की जमकर पिटाई की। यह घटना कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के बड़े चौराहे की है।
फुटपाथ पर दुकान चलाती है महिला
महिला बड़े चौराहे के पास फुटपाथ पर जूते-चप्पल बेचने का काम करती है। उसका का आरोप है कि अमित नाम का एक युवक, जो पैरों से दिव्यांग है, अक्सर दुकान के आसपास आकर अश्लील कमेंट करता और छेड़छाड़ करता था। महिला और उसके परिवार ने कई बार युवक को चेतावनी दी,लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
'आई लव यू' बोलने पर भड़की महिला
बीते मंगलवार शाम, जब महिला अपनी दुकान पर काम कर रही थी, युवक वहां से गुजरा और पहले नमस्ते किया, फिर 'आई लव यू' बोलकर जाने लगा। यह सुनकर महिला का गुस्सा फूट पड़ा। उसने तुरंत अपने पति, भाई और देवर को मौके पर बुला लिया। परिवार के पहुंचने पर महिला ने पहले चप्पलों और थप्पड़ों से युवक की पिटाई शुरू की। इसके बाद उसके परिवार वालों ने भी लात-घूंसों से युवक की जमकर धुनाई की। यह सब सड़क पर होता देख वहां भारी भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने दी चेतावनी
घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि, महिला के परिजनों ने युवक के खिलाफ कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई। स्थानीय लोगों और पुलिस के हस्तक्षेप से युवक को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों ने भी युवक की हरकतों पर नाराजगी जताई और उसे फटकार लगाई। वहीं, महिला और उसके परिवार ने कहा कि वह अब ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें: आयुष्मान योजना और AAP की 'संजीवनी योजना' में क्या अंतर? जानें दोनों की खास बातें।
.