राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bomb Blast Threat देश के कई स्कूलों, एयरपोर्ट और बिहार राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी के पीछे कौन?

Bomb Blast Threat नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के बीच  देश की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। हाल के दिनों में ईमेल के जरिए स्कूलों, एयरपोर्ट और राजभवन तक को बम से उड़ाने की धमकी से देश दहशत में है। चुनाव के दौरान इस साजिश के पीछे कौन है और ऐसी ताकतें क्या संदेश दे रही हैं ये बड़ा सवाल बन गया है।
03:36 PM May 01, 2024 IST | Ranjan Ravi

Bomb Blast Threat नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के बीच  देश की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। हाल के दिनों में ईमेल के जरिए स्कूलों, एयरपोर्ट और राजभवन तक को बम से उड़ाने की धमकी से देश दहशत में है। चुनाव के दौरान इस साजिश के पीछे कौन है और ऐसी ताकतें क्या संदेश दे रही हैं ये बड़ा सवाल बन गया है।

पीएम मोदी चुनावी सभाओं में आतंकवाद पर करते रहे हैं चोट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दिन पहले मंगलवार को विपक्षी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि विपक्षी पार्टियां भाजपा का सामना नहीं कर पा रही हैं और तकनीक का दुरूपयोग कर तरह-तरह का खेल कर रही हैं। पीएम ने इंटरनेट मीडिया के जरिए फेक वीडियो जारी करने से लेकर देश में आतंकी हमलों तक की चर्चा की है। पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि यूपीए की सरकार के दौरान आतंकवादी हमला करके भाग जाते थे और सरकार केवल बचाओ-बचाओ चिल्लाती थी। आज हमारी सरकार दुश्मनों को घर में घुसकर मारती है।

 देश में ईमेल के जरिए धमकी भरे संदेशों का क्या है मतलब 

पीएम की ताबड़तोड़ रैलियों और जनसभाओं में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या देश में 2014 की कहानी दोहराने की साजिश रची जा रही है। आपको याद ही होगा कि बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान मेंनरेन्द्र मोदी की रैली के दौरान भरी सभा में सीरियल ब्लास्ट किए गए थे। अब देश के कई स्कूलों , एयरपोर्ट और बिहार राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी भरे मैसेज से यह सवाल गंभीर हो गया है कि क्या देश की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने की साजिश रची जा रही है।

डीएसपी सहित नोएडा के चार स्कूलों को मिली धमकी

बुधवार को दिल्ली के चार स्कूलों को  ईमेल के जरिए मैसेज भेजकर बम से उड़ाने की धमकी के बाद सरकार , स्कूल प्रशासन और अभिभावक सभी सहमें हुए हैं और हर तरफ अफरा- तफरी मच गई है। सरकार ने एहतियात के तौर पर सभी स्कूल परिसरों को खाली करा दिया और गहन तलाशी अभियान चलाया । सबसे पहले दिल्ली के द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को धमकी भरा मैसेज मिला । यहां स्कूल में बम होने की सूचना पर  दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची ।

पूर्वी दिल्ली के मदर मैरी स्कूल को धमकी

बता दें कि धमकी भरे मैसेज का दूसरा मामला पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार के  मदर मैरी स्कूल से सामने आया। बुधवार की सुबह सात बजे ही स्कूल  को बम से उड़ाने की धमकी का एक मैसेज  ईमेल के जरिए  आया। इसके बाद स्कूल को खाली कराया गया और स्कूल परिसर की गहन जांच की गई। इस दौरान अभिभावकों और बच्चों में दहशत फैल गया।  पुलिस को सूचना दी। उस वक्त स्कूल में विद्यार्थी आ रहे थे।स्कूल प्रबंधन ने सभी को घर भेज दिया। हालाकि डेढ़ घंटे की जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला।

दिल्ली के संस्कृति स्कूल को भी मिली धमकी

स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा तीसरा मैसेज दिल्ली के संस्कृति स्कूल को आया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल मिला । मैसेज मिलने के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस को सूचना भेजी गई। स्कूल परिसर की गहन जांच की गई। इसी तरह चौथा मामला नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल का है। यहां भी ईमेल के जरिए स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज आया।

चाचा नेहरू अस्पताल को भी उड़ाने की मिली धमकी 

बताते चलें कि मंगलवार को दिल्ली के गीता  कॉलोनी स्थित चाचा नेहरू अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल को खाली करवा दिया था। अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बम की धमकी भरा यह ईमेल अस्पताल  के एक स्टाफ को आया था, जिसमें अस्पताल को बम से उड़ाने बात लिखी है।

बिहार राजभवन को भी मिली थी बम से उड़ाने की धमकी

हद तो तब हो गई जब बिहार के राजभवन को भी मंगलवार को ही ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी मिलते ही पटना पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात को ईमेल के माध्यम से राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।  हालांकि बम निरोधक दस्ते ने राजभवन के कोने-कोने की जांच की, लेकिन जांच के दौरान यहां भी  किसी प्रकार का विस्फोटक अथवा संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला।

कुछ दिन पहले चार हवाई अड्डों को भी मिली थी धमकी

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले देश के चार बड़े हवाई अड्डों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। एक ईमेल के जरिए ये दावा किया गया कि कोलकाता हवाई अड्डे सहित देश के चार अलग-अलग हवाई अड्डों पर बम रखे गए हैं। सीआईएसएफ के उच्च अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा था कि धमकी वाला  ईमेल 26 अप्रैल को मिला था, जिसमें दावा किया गया कि देश के चार अलग-अलग हवाई अड्डों पर बम रखे गए हैं। इसमें इंदौर हवाई अड्डे को भी उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल मिलते ही  हवाई अड्डों की गहन जांच की गई लेकिन बाद में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

धमकी देने वाले ने लिखा- ' हमारे दिल में जिहाद की आग

दिल्ली-नोएडा के जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है । उसमें ईमेल के मैसेज को पढ़ेंगे तो आप डर जाएंगे। धमकी में बेहद डरावनी भाषा का इस्तेमाल किया गया है। मेल भेजने वाले ने लिखा है कि "हमारे दिल में जिहाद की आग है। ईमेल से मैसेज भेजने वाले ने लिखा है कि हम तुम्हें आग की लपटों में झोंक देंगे। तुम्हारा दम घुट जाएगा उसने आगे लिखा कि अल्लाह ने इसके लिए हमारे भीतर आग पैदा की है। इसके अलावा मैसेज में लिखा है कि काफिरों इंशाअल्लाह, उसे अपने आसपास देखो और हमेशा के लिए जल जाओ। ईमेल मैसेज में  इस तरह की अनेक बातें लिखी गई हैं।

बहरहाल दो दिन के भीतर लगातार इस तरह की धमकियों के मिलने से जहां पूरे देश में दहशत का माहौल है वहीं किसी बड़ी अनहोनी को लेकर लोग सशंकित भी हैं। आखिर दो चरणों के चुनाव के बाद इस तरह की धमकियों के पीछे कौन सी साजिश है। क्या चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है या ये महज एक शरारत है। जरूरत है पूरे मामले के गहन जांच की और इसके तह तक जाने की।

ये भी पढ़ें:  Manipur Violence: मणिपुर में प्रदर्शनकारियों ने सेना के काफिला को रोका, 11 उपद्रवियों को कराया रिहा

ये भी पढ़ें : Ravindra Singh Bhati : रविंद्र सिंह भाटी आरोपों को हाईकोर्ट में करेंगे चैलेंज, सभी आरोपों को बताया निराधार 

ये भी पढ़े : Lok Sabha Election 2024 Brand Modi गुजरात में 2024 का जंग जबरदस्त: मोदी के अभेद्य किले में सेंध लगाना किसी के लिए नहीं होगा आसान

Tags :
Bihar RajbhavanBomb blast threat by emailChacha Nehru HospitalThreat of bomb blast
Next Article