• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Weather Alert: मौसम विभाग का अलर्ट, राजस्थान समेत 18 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

Weather Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जम्मू-कश्मीर, बिहार और पश्चिम बंगाल सहित 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
featured-img

Weather Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जम्मू-कश्मीर, बिहार और पश्चिम बंगाल सहित 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यह मौसम परिवर्तन मंगलवार से शुरू हुआ है और 15 मार्च तक जारी रहने की संभावना है।

दो चक्रवातों के कारण बदल रहा मौसम

IMD के अनुसार, भारत के उत्तर से लेकर पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों तक मौसम में बदलाव दो चक्रवातों के कारण हो रहा है। पहला चक्रवात इराक से उत्पन्न होकर उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है, जिससे दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तरी राज्यों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। वहीं, दूसरा चक्रवात बांग्लादेश की ओर से भारत में प्रवेश कर रहा है, जिससे पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

कहां-कहां बारिश की संभावना?

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 10 से 15 मार्च के बीच बारिश, भारी बर्फबारी और आंधी-तूफान की संभावना है। पंजाब और हरियाणा में भी 12 और 13 मार्च को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि राजस्थान में 13 से 15 मार्च के बीच बारिश की संभावना जताई गई है।

पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में भी अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में 11 से 15 मार्च तक भारी बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश में 11 से 13 मार्च के बीच भारी बर्फबारी की संभावना है, जबकि असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा में भी भारी बारिश होने का अनुमान है।

दक्षिण भारत में भी बारिश का अलर्ट

दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। तमिलनाडु के चार जिलों में मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है, जिसके चलते स्कूल-कॉलेज बंद करने पर विचार किया जा रहा है। केरल और माहे में 11 से 13 मार्च के बीच भारी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें: NAMASTE Scheme: स्वच्छता कर्मियों के लिए राहत, PPE किट और वित्तीय सहायता में इजाफा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो