• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

WB Explosion In Coal Mine: पश्चिम बंगाल में कोयला खदान में विस्फोट, छह की मौत, तीन घायल

WB Explosion In Coal Mine: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक भयावह हादसा सामने आया है। यहां स्थित गंगारामचक कोयला खदान में सोमवार को अचानक से एक विस्फोट (WB Explosion In Coal Mine) हो गया, जिसमें छह लोगों की...
featured-img

WB Explosion In Coal Mine: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक भयावह हादसा सामने आया है। यहां स्थित गंगारामचक कोयला खदान में सोमवार को अचानक से एक विस्फोट (WB Explosion In Coal Mine) हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक यह विस्फोट तब हुआ जब डेटोनेटर लेकर एक ट्रक कोयला खदान में उतराई के लिए पहुंचा। लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान ही एक डेटोनेटर में विस्फोट हो गया।

छह की मौत, तीन घायल

मीडिया को दिए बयान में बोलपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक राणा मुखर्जी ने कहा, "खनन क्षेत्र में विस्फोट की सूचना मिलते ही, हम वहां पहुंचे। घटनास्थल पर हमें छह शव मिले। हादसे में तीन अन्य घायल हो गए और वर्तमान में अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पश्चिम बंगाल सरकार ने पीड़ितों के परिवारों के लिए नौकरी की घोषणा की है।"

मुआवजे की घोषणा

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज कुमार पंत ने पीड़ितों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की। सरकार मृतकों के परिजनों को 30 लाख रुपए और प्रत्येक पीड़ित के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ अतिरिक्त 2 लाख रुपए प्रदान करेगी। पंत ने इस बात की पुष्टि की कि हादसे की जगह से छह शव बरामद किए गए हैं। जबकि तीन लोग घायल हो गए। इनमें से भी एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और दो अन्य अब खतरे से बाहर हैं।

मामले की जांच होगी

स्थिति को संभालने के लिए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। एक फोरेंसिक टीम विस्फोट के कारणों की जांच करेगी। सूत्रों ने कहा कि संबंधित कंपनी से भी प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की उम्मीद है। मीडिया से बात करते हुए एक मजदूर ने कहा, "खदान में विस्फोट हुआ है, जिसमें मजदूर मारे गए हैं। हमें नहीं पता कि कितने लोग हताहत हुए हैं, लेकिन हम जांच के लिए साइट पर आए थे। यह विश्वास करना मुश्किल है कि यह कैसे हुआ, क्योंकि जहां ये मजदूर काम कर रहे थे, वहां कोई सुरक्षा नहीं थी। कोई सुरक्षा नहीं थी। हम क्या कह सकते हैं? यह एक दुखद स्थिति है। हम प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजे और उनमें से प्रत्येक के लिए सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं।"

यह भी पढ़ें- "मैं ठीक हूं...चिंता की कोई बात नहीं" तबियत बिगड़ने की अफवाहों पर रतन टाटा का बड़ा बयान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो