Waqf Bill: लगातार दूसरे दिन भी वक्फ बिल को लेकर विपक्षी सांसदों का हंगामा, बैठक का किया बहिष्कार
Waqf Bill: मंगलवार को कई विपक्षी सांसदों, संजय सिंह, कल्याण बनर्जी, गौरव गोगोई, ए राजा, मोहम्मद अब्दुल्ला और अरविंद सावंत, ने वक्फ (संशोधन) बिल पर संयुक्त समिति की बैठक का बहिष्कार कर दिया। उनका आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सदस्य ने उन्हें अपमानित किया।
सांसदों ने किया अपमानित
न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक, विपक्षी सांसदों ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के प्रतिनिधियों द्वारा बिल पर की जा रही प्रस्तुति के दौरान बैठक का बहिष्कार कर दिया। हालांकि, लगभग एक घंटे बाद, उन्होंने बैठक में फिर से भाग लिया। भाजपा सदस्यों ने इस दौरान कहा कि विपक्षी सांसदों ने समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
यह बहिष्कार का दूसरा दिन था। सोमवार को भी कई विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि समिति नियमों का पालन नहीं कर रही, जिसकी वजह से उन्होंने इस बैठक का बहिष्कार किया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर वक्फ भूमि घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया गया। बैठक के दौरान भाजपा और विपक्षी सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, खासकर जब विपक्ष ने हिंदू संगठनों के सदस्यों को इस मुस्लिम कानून पर सुनवाई के लिए बुलाने की वैधता पर सवाल उठाया।
विपक्ष ने जताई आपत्ति
विपक्ष ने अनवर मणिपड्डी की उपस्थिति पर भी आपत्ति जताई, जो कर्नाटक राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने कई कांग्रेस नेताओं पर वक्फ संपत्तियों के कथित दुरुपयोग का आरोप लगाया। विपक्ष का कहना है कि संसद की समितियों में "असत्यापित आरोप" उच्च अधिकारियों के खिलाफ नहीं लगाए जा सकते।
मणिपड्डी ने मुसलमानों से बिल का विरोध नहीं करने की अपील की, जिसे विपक्ष ने अनुचित ठहराया। समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने उनकी आपत्तियों को खारिज करते हुए मणिपड्डी की गवाही जारी रखने की अनुमति दी। जमीअत उलेमा-ए-हिंद के महमूद मदनी ने भी समिति के सामने पेश होकर बिल के खिलाफ अपने संगठन की आपत्ति दर्ज कराई।
.