• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Vadodara Road Accident: करेलीबाग हादसे का आरोपी पहले भी फंस चुका है विवादों में,तब माफीनामा देकर पाई थी राहत

Vadodara Road Accident: करेरीबाग हादसे में आरोपी कानून छात्र रक्षित चौरसिया को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।
featured-img

Vadodara Road Accident: करेरीबाग हादसे में आरोपी कानून छात्र रक्षित चौरसिया को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। पिछले महीने भी यह शख्स कानून के उल्लंघन के मामले में फंसा था, लेकिन उस समय वह सिर्फ माफी मांगकर बच गया था। मामला सयाजीगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, लेकिन पीड़ित द्वारा माफी दिए जाने के बाद उसे छोड़ दिया गया।

क्या था पिछला मामला?

सूत्रों के मुताबिक, 19 फरवरी को फतेहगंज इलाके के एक अपार्टमेंट में कुछ युवक हंगामा कर रहे थे। उसी परिसर में स्थित एक वकील के कार्यालय में शोर-शराबे की आवाज़ पहुंची, तो उन्होंने युवकों से शांति बनाए रखने को कहा। इस पर युवकों ने न सिर्फ वकील से बहस की, बल्कि कथित रूप से उन्हें धमकाया और अपशब्द भी कहे।

स्थानीय लोग भी अपार्टमेंट के नीचे इकट्ठा हो गए और युवकों से जवाबतलबी करने लगे। वकील ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने उन युवकों को हिरासत में ले लिया।

माफी मांगकर बच निकले आरोपी

सूत्रों के अनुसार, युवकों ने वकील से माफी मांगी और उन्हें माफ करने की अपील की। वकील और उनके परिवार ने माफी स्वीकार कर ली, जिसके बाद पुलिस ने युवकों से लिखित माफीनामा लेकर मामले को सुलझा दिया।

करेलीबाग हादसे में भी वही आरोपी शामिल

हालांकि यह मामला उस समय ज्यादा तूल नहीं पकड़ा, लेकिन फतेहगंज की इस घटना में शामिल दो युवक वही थे, जो करेरीबाग की घातक दुर्घटना में भी शामिल पाए गए। इन युवकों में रक्षित चौरसिया और प्रण्शु चौहान शामिल थे, जो हादसे के वक्त उस कार में सवार थे।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

सयाजीगंज पुलिस निरीक्षक ज़ेड. एन. घसुरा ने बताया कि 19 फरवरी को दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते को लेकर पुलिस स्टेशन की डायरी में एंट्री की गई थी। घसुरा ने यह भी बताया कि जिस अपार्टमेंट में यह हंगामा हुआ था, वह तीन छात्रों द्वारा किराए पर लिया गया था, जो मध्य प्रदेश, नेपाल और उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने बताया कि घटना के दिन अन्य लोग भी वहां इकट्ठा हो गए थे, जिसके बाद युवकों और वकील के बीच बहस शुरू हो गई थी।

यह भी पढ़ें: Modi Fridman Podcast: कौन है लेक्स फ्रिडमैन, जिसने पीएम मोदी के साथ की पॉडकास्ट पर बातचीत?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो