राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Uttarakhand Plane Crash: केदारनाथ घाटी में हेलीकॉप्टर हुआ हादसे का शिकार, MI-17 से अलग होकर गिरा विमान

Uttarakhand Plane Crash: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में हाल ही में एक गंभीर घटना सामने आई है। शनिवार सुबह, भारतीय वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर से अलग होकर एक निजी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा लिनचोली के...
04:02 PM Aug 31, 2024 IST | Ritu Shaw

Uttarakhand Plane Crash: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में हाल ही में एक गंभीर घटना सामने आई है। शनिवार सुबह, भारतीय वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर से अलग होकर एक निजी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा लिनचोली के पास मंदाकिनी नदी के किनारे हुआ। हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हादसे का वीडियो कैमरे में कैद किया गया। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर को MI-17 द्वारा मरम्मत के लिए गौचर हवाई पट्टी पर ले जाया जा रहा था। लेकिन, MI-17 का संतुलन बिगड़ने पर पायलट ने हेलीकॉप्टर को एक सुरक्षित स्थान पर उतार दिया।

वजन और हवा के प्रभाव से बिगड़ा संतुलन

रुद्रप्रयाग जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने जानकारी दी कि जैसे ही MI-17 ने कुछ दूरी तय की, हेलीकॉप्टर के वजन और हवा के प्रभाव से इसका संतुलन बिगड़ गया और पायलट को इसे थारू कैंप के पास उतारना पड़ा। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में न तो यात्री थे और न ही कोई सामान और दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव दल मौके पर पहुँच गया। चौबे ने यह भी बताया कि मई में तकनीकी खराबियों के कारण निजी हेलीकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी।

श्रद्धालुओं को केदारनाथ लाने-जाने के आता था काम

यह हेलीकॉप्टर पहले केदारनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को लाने और ले जाने का काम करता था। हाल ही में भारी बारिश के कारण हिमालयी मंदिर तक पहुंचने वाले ट्रेक मार्ग को काफी नुकसान हुआ है, जिससे 31 जुलाई से केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है।

वहीं, गौरीकुंड से केदारनाथ तक के मार्ग पर भूस्खलन के कारण हजारों लोग फंस गए थे, जिसके बाद प्रशासन ने निजी हेलीकॉप्टरों के साथ-साथ वायुसेना के चिनूक और MI-17 हेलीकॉप्टरों की सहायता से बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया। हालांकि, अगस्त में ट्रेक मार्ग काफी हद तक बंद रहा, लेकिन तीर्थयात्री हेलीकॉप्टरों के माध्यम से मंदिर तक पहुंचने में सफल रहे थे।

यह भी पढ़ें: PM Modi Flags Vande Bharat: प्रधानमंत्री मोदी आज 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें इनके रूट्स, टाइमिंग और स्टॉपेज

Tags :
defective helicopter airlifteddefective helicopter CrashHelicopter Crash KedarnathKedarnathKedarnath Helicopter CrashKedarnath MI-17MI-17MI-17 से छिटक कर मंदाकिनी नदी में गिरा क्षतिग्रस्त क्रिस्टल हेलीकॉप्टरUttarakhandUttarakhand Plane Crashउत्तराखंडकेदारनाथकेदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसाहेलीकॉप्टर हुआ क्षतिग्रस्त
Next Article