• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Uttarakhand Bus Accident: नैनीताल के भीमताल में बस हादसा, कई लोग घायल

Uttarakhand Bus Accident: नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में बुधवार को एक रोडवेज़ बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा राहत बल (SDRF) की टीमों ने...
featured-img

Uttarakhand Bus Accident: नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में बुधवार को एक रोडवेज़ बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा राहत बल (SDRF) की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।

न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा साझा किए गए वीडियो में SDRF कर्मियों को दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य करते हुए देखा गया। अधिकारियों के अनुसार, यह बस भीमताल से हल्द्वानी जा रही थी और उसमें 20-25 लोग सवार थे।

प्रशासन ने क्या कहा?

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा ने कहा, "आज, 25 दिसंबर 2024 को, जिला नियंत्रण कक्ष नैनीताल से सूचना मिली कि एक रोडवेज़ बस भीमताल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस सूचना पर SDRF की टीमें नैनीताल और खैरना पोस्ट से मौके के लिए रवाना हो गईं।"

जम्मू-कश्मीर में भी सेना का वाहन दुर्घनाग्रस्त

इस घटना से एक दिन पहले, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना का एक वाहन खाई में गिर गया, जिसमें पांच सैनिकों की मौत हो गई। यह हादसा घारोआ क्षेत्र में हुआ, जब छह वाहनों का काफिला नीलम मुख्यालय से बलनोई घोड़ा पोस्ट की ओर जा रहा था।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन संभवतः मोड़ पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। बचाव दल ने 300-350 फीट गहरी खाई से पांच जवानों के शव बरामद किए। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की।

आंतकवादी हमले का संदेह?

सेना ने आतंकवाद से जुड़े किसी भी पहलू को खारिज करते हुए कहा, "यह एक आतंकी घटना नहीं है। घटना स्थल से अपनी पोस्ट मात्र 130 मीटर और बैकअप वाहन 40 मीटर की दूरी पर था।"

उत्तरी कमान, जिसे ध्रुव कमान भी कहा जाता है, उसने कहा, "लेफ्टिनेंट जनरल एम. वी. सुचिंद्र कुमार और सभी रैंक इस दुखद क्षति पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। ध्रुव कमान इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है।"

दोनों घटनाओं ने पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा और वाहन चालकों की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

यह भी पढ़ें: Chennai Student Assaulted: अन्ना विश्वविद्यालय में छात्रा का यौन उत्पीड़न, सुरक्षा पर गंभीर सवाल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो