US Deportees 2nd Landing: अमेरिका से 116 भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा दूसरा विमान, CM मान का केंद्र पर निशाना
US Deportees 2nd Landing: अमेरिका से 116 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी विमान शनिवार देर रात अमृतसर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। यह इस महीने की दूसरी लैंडिंग हुई है। इससे पहले 5 फरवरी को एक अमेरिकी सैन्य C-17 विमान 104 भारतीयों को लेकर यहां पहुंचा था।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए इसे पंजाब और पंजाबी समुदाय की छवि धूमिल करने का प्रयास बताया। उन्होंने सवाल उठाया कि अन्य देशों के नागरिक विमानों के जरिए अपने नागरिकों को वापस भेजा जा रहा है, लेकिन भारत अमेरिकी सैन्य विमान को उतरने की अनुमति क्यों दे रहा है?
116 में से 65 पंजाबी युवा
अमेरिका से लौटे 116 भारतीयों में से 65 पंजाब के रहने वाले हैं, जबकि 33 हरियाणा, 8 गुजरात, 2 उत्तर प्रदेश, 2 गोवा, 2 महाराष्ट्र और 2 राजस्थान से हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से भी एक-एक व्यक्ति शामिल है।
जब मुख्यमंत्री मान से अमृतसर को डिपोर्टेशन फ्लाइट के लिए चुने जाने के पीछे की वजह पूछी गई, तो उन्होंने कहा, "अगर अमृतसर अमेरिका के सबसे नज़दीक है, तो फिर यहां से अमेरिका और कनाडा के लिए सीधी उड़ानें क्यों नहीं शुरू की जातीं, जिसकी हम लंबे समय से मांग कर रहे हैं?"
परिवारों में निराशा, ठगे गए युवा
हवाई अड्डे के बाहर कई परिवार अपने परिजनों को लेकर चिंता में दिखे। गुरदासपुर के खानोवाल गांव के हरजीत सिंह (22) और हरजोत सिंह (20) के रिश्तेदारों ने बताया कि उन्हें अमेरिका भेजने के लिए 45-45 लाख रुपये खर्च किए गए थे। उनका दावा है कि अमेरिका स्थित एक ट्रैवल एजेंट ने उन्हें कानूनी प्रवेश दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन दोनों महज 10 दिन में ही पकड़े गए और वापस भेज दिए गए।
अप्रवासियों के लिए अस्थायी व्यवस्था
पंजाब सरकार ने राज्य से बाहर के अप्रवासियों के लिए अस्थायी आवास की व्यवस्था की है। उन्हें रविवार सुबह 6:30 बजे दिल्ली भेजा जाएगा, जबकि पंजाब के लोगों को सड़क मार्ग से उनके घर पहुंचाया जाएगा। कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी दिन में कुछ समय के लिए हवाई अड्डे पहुंचे।
अमेरिकी सैन्य विमान के इस्तेमाल पर सवाल
मुख्यमंत्री मान ने भारत में अमेरिकी सैन्य विमान के उतरने पर सवाल उठाते हुए कहा, "क्या वेटिकन सिटी अमेरिकी सैन्य विमान को अपने क्षेत्र में उतरने की अनुमति देगा?" उन्होंने केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर स्पष्ट जवाब देने की मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब वे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले थे, तो उन्होंने यह मुद्दा क्यों नहीं उठाया?
यह भी पढ़ें: J Jayalalithaa Assets: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जयललिता की संपत्तियाँ सरकारी खजाने में
.