• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

UP Wolf Killed: आखिरकार ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा बहराइच का आदमखोर भेड़िया, पीट-पीटकर मार डाला

UP Wolf Killed: उत्तर प्रदेश के बहराइच में छह महीनों से जारी खौफ का खात्मा हो गया है। दरअसल यहां पिछले कई महीनों से छह आदमखोर भेड़ियों के झुंड ने आतंक मचा रखा था। महसी क्षेत्र में उत्पात मचाने...
featured-img

UP Wolf Killed: उत्तर प्रदेश के बहराइच में छह महीनों से जारी खौफ का खात्मा हो गया है। दरअसल यहां पिछले कई महीनों से छह आदमखोर भेड़ियों के झुंड ने आतंक मचा रखा था। महसी क्षेत्र में उत्पात मचाने वाले इस झुंड का आखिरी भेड़िया शनिवार को तमाचपुर गांव में ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। भेड़िया वहां बकरी का शिकार करने गया। लेकिन तभी ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और पीट-पीट कर मार (UP Wolf Killed) डाला।

नौ लोगों को उतारा मौत के घाट

भेड़ियों का यह नरभक्षी झुंड इलाके के अलग-अलग गांवों के नौ लोगों को अपना शिकार बना चुका है, जबकि 40 से अधिक लोग इनके हमले में घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा भेड़िये को मार गिराने के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची और भेड़िये का शव बरामद किया। भेड़िये के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बहराइच के जिला वन अधिकारी अजीत सिंह ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा,, "कई दिनों से विभाग की टीमें इस आखिरी भेड़िये को पकड़ने की कोशिश कर रही थीं। तभी हमें सूचना मिली कि गांव में किसी जानवर का शव पड़ा है। हम तुरंत अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और देखा कि वहां एक मरा हुआ भेड़िया पड़ा था, जिसके शरीर पर जख्म के निशान थे। संभव है कि इन ग्रामीणों या किसी अन्य व्यक्ति ने इसे मारा हो। हम इसकी जांच करेंगे। जांच के बाद ही हम आगे कुछ कह पाएंगे।"

ऑपरेशन भेड़िया

छह भेड़ियों के इस झुंड ने उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की महसी तहसील के कई गांवों में उत्पात मचा रखा था। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रदेश के वन विभाग ने बहराइच के 25-30 गांवों में लोगों पर हमला करने वाले भेड़ियों के झुंड को पकड़ने के लिए "ऑपरेशन भेड़िया" शुरू किया था। वन विभाग ने 10 सितंबर को पांचवें 'हत्यारे' भेड़िये को पकड़ लिया था। छठे भेड़िये को पकड़ने के लिए, बहराइच में वन विभाग ने क्षेत्र में भेड़ियों के अधिकांश संभावित आवासों पर किसी भी गतिविधि पर नजर रखने के लिए स्नैप कैमरे लगाए थे। लेकिन ये आखिरी भेड़िया इन कैमरों की पहुंच से बाहर था।

यह भी पढ़ें- Elections Exit Poll: हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी को हराने के लिए तैयार; जम्मू-कश्मीर में स्पष्ट बहुमत नहीं

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो