राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

UP Jeweller Kills Family: यूपी के सराफा व्यापारी ने पत्नी और बच्चों को उतारा मौत के घाट, खुद भी किया आत्महत्या का प्रयास

UP Jeweller Kills Family: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक जौहरी ने कथित रूप से अपनी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे की जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतार दिया और फिर आत्महत्या का प्रयास किया। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई...
03:24 PM Nov 12, 2024 IST | Ritu Shaw

UP Jeweller Kills Family: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक जौहरी ने कथित रूप से अपनी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे की जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतार दिया और फिर आत्महत्या का प्रयास किया। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस व्यक्ति, मुकेश वर्मा, को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों ने रेल की पटरियों से बचाया।

व्हाट्सएप स्टेटस पर डाली तस्वीरें

सोमवार शाम को यह घटना तब सामने आई जब मुकेश ने अपनी पत्नी और बच्चों के शवों की तस्वीरें अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड कीं। तस्वीरें देखने के बाद, उनके अन्य परिवार के सदस्य उनके घर के कमरों में पहुंचे और शवों को देखा।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मुकेश की पत्नी रेखा, बेटियां भावना (22) और काव्या (17), तथा बेटा अभिष्त (12) के शव उनके चार मंजिला घर के अलग-अलग कमरों में मिले। इसी घर में मुकेश अपने भाइयों के साथ रहते थे।

पारिवारिक विवाद का संदेह

बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते यह हत्याएं की गईं। इसके बाद वर्मा रेलवे स्टेशन गए और मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदने का प्रयास किया। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया और RPF के जवानों ने समय रहते उन्हें बचा लिया। इस दौरान वर्मा को मामूली चोटें आईं। एसएसपी ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: Millitants Attack In Manipur: मणिपुर में CRPF का बड़ा एक्शन, जिरीबाम में मुठभेड़ में मारे गए 10 उग्रवादी

Tags :
jeweller attempts suicidejeweller kills wife and childrenUP Jeweller Kills Familyup policeuttar pradesh
Next Article