• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

UP Horror: बहराइच का खौफनाक मामला, 10 दिन बाद 17 टुकड़ों में मिला लापता किशोर का शव

UP Horror: बहराइच के गायत्री नगर निवासी 15 वर्षीय विक्रम की दर्दनाक मौत के बाद उसके शव को 17 टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर दफनाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। विक्रम पिछले 10 दिनों से लापता था।...
featured-img

UP Horror: बहराइच के गायत्री नगर निवासी 15 वर्षीय विक्रम की दर्दनाक मौत के बाद उसके शव को 17 टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर दफनाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। विक्रम पिछले 10 दिनों से लापता था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों संजय वर्मा (24) और लवकुश (18) को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला?

बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि 6 दिसंबर को विक्रम, संजय वर्मा के साथ खेत में काम कर रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर चलाते समय विक्रम अचानक गिर गया और हार्वेस्टर में फंस गया। विक्रम को गंभीर चोटें आईं, लेकिन मदद करने के बजाय आरोपियों ने उसे हार्वेस्टर से बाहर खींचा और जिंदा रहते हुए उसके शरीर को टुकड़ों में काट दिया। इसके बाद शव के टुकड़ों को खेत में दफना दिया और उसके कपड़े और जूते पास के तालाब में फेंककर सबूत मिटाने की कोशिश की।

पुलिस जांच और गिरफ्तारी

9 दिसंबर को विक्रम के परिवार ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। सर्किल ऑफिसर हर्षिता तिवारी के नेतृत्व में जांच के दौरान 15 दिसंबर को तालाब के पास विक्रम के कपड़े और जूते बरामद हुए। इस सुराग के आधार पर पुलिस ने संजय और लवकुश को हिरासत में लिया।

पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल किया। पुलिस ने पूरे दिन खेत की खुदाई कर विक्रम के शव के 17 टुकड़े बरामद किए। शव की पहचान के लिए डीएनए जांच कराई जा रही है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।

कड़ी कार्रवाई की तैयारी

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एसपी ने कहा कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की सिफारिश की जाएगी ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जा सके। विक्रम के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने न्याय की मांग की है और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें: Priyanka Gandhi Handbag: हैंड बैग के जरिए बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों के लिए प्रियंका गांधी का बड़ा संदेश, गरमाया सियासी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो