• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Trump Musk And Modi: अमेरिका में पीएम मोदी का शानदार स्वागत, ट्रंप बोले – "बहुत याद किया"

Trump Musk And Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात में एक बार फिर गहरी दोस्ती देखने को मिली।
featured-img

Trump Musk And Modi: वॉशिंगटन डीसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात में एक बार फिर गहरी दोस्ती और मजबूत रिश्तों की झलक देखने को मिली। व्हाइट हाउस में आयोजित इस विशेष बैठक में ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा, “हमने आपको बहुत याद किया।” इस पर मोदी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “आपसे दोबारा मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है।”

ट्रंप ने दी मोदी को खास भेंट

राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपनी लिखी किताब Our Journey Together भेंट की, जिसमें उन्होंने मोदी के लिए लिखा, “प्रधानमंत्री महोदय, आप महान हैं।” इस छोटे से इशारे ने दोनों नेताओं के बीच की आत्मीयता को और मजबूत किया। ट्रंप ने मोदी के लिए कुर्सी खींचकर भी सम्मान प्रकट किया, जिससे उनकी मित्रता और सम्मान का प्रदर्शन हुआ।

व्यापार और रक्षा सौदों पर चर्चा

दोनों नेताओं के बीच व्यापार और हथियारों की बिक्री को लेकर गहन चर्चा हुई। ट्रंप ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक “बेहतर और सख्त मोलभाव करने वाले नेता हैं” और उनके सामने कोई मुकाबला नहीं टिक सकता। हालांकि, ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका द्वारा लगाए गए नए व्यापार शुल्क से भारत को कोई छूट नहीं मिलेगी, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में जटिलता भी देखने को मिली।

व्हाइट हाउस पर भारतीय ध्वज

प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान व्हाइट हाउस को भारतीय झंडों से सजाया गया, जिससे यह संकेत मिला कि अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों को प्राथमिकता दे रहा है। मोदी अमेरिका के नए प्रशासन के शपथ ग्रहण के कुछ हफ्तों बाद ही अमेरिका पहुंचे, जिससे दोनों देशों के बीच की कूटनीतिक मजबूती को बल मिला।

टेक्नोलॉजी के दिग्गजों से भी मिले मोदी

अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रसिद्ध उद्यमी एलन मस्क और उनके परिवार से ब्लेयर हाउस में मुलाकात की। इस दौरान मस्क के साथ उनकी पार्टनर शिवोन ज़िलिस और उनके तीन बच्चे – लिटिल एक्स, अज्योर और स्ट्राइडर भी मौजूद थे। सोशल मीडिया पर मोदी और बच्चों की तस्वीरें वायरल हो गईं, जिससे यह मुलाकात और भी खास बन गई।

एलन मस्क के प्रशंसक इस मुलाकात को लेकर काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। कई लोग मस्क को “महान पिता” बताते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने अपने बच्चों को प्रधानमंत्री मोदी से मिलवाने का अवसर दिया।

भारत-अमेरिका संबंधों में नया अध्याय

मोदी की इस यात्रा से भारत और अमेरिका के संबंधों में एक नया अध्याय जुड़ गया है। दोनों देशों के बीच लगातार बढ़ती कूटनीतिक बातचीत इस ओर संकेत कर रही है कि भविष्य में ये संबंध और अधिक मजबूत होंगे। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि भारत अब वैश्विक मंच पर एक अहम भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह भी पढ़ें: Modi Trump Meeting: भारत-अमेरिका संबंधों में नया मोड़, लेकिन टैरिफ पर तकरार जारी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो