Triple Murder : रीवा में देवर ने भाभी और दो भतीजियों की बेरहमी से की हत्या, तालाब में फेंके भतीजियों के शव
Triple Murder : रीवा। घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपनी सगी भाभी और दो भतीजियों की हत्या कर दी। मामला रीवा जिले के गोविंदगढ़ का है। युवक यहीं तक नहीं रुका। उसने अपनी दोनों भतीजियों के शव बोरियों में डाले और फिर उन्हें एक तालाब में फेंक आया। ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आरोपी शाहबाज को हिरासत में ले लिया। बच्चियों के शवों की तालाब में तलाश की जा रही है।
देवर - भाभी में हुआ था विवाद
मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि आरोपी शाहबाज गोविंदगढ़ के वार्ड तीन का निवासी है। उसका बड़ा भाई बाहर काम करता है। जबकि घर पर उसके पिता, भाभी, एक बड़ा भाई और दो भतीजियां थी। शनिवार शाम को शाहबाज और भाभी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसी दौरान शाहबाज ताव में आ गया। उसने गुस्से में आकर स्टील की रॉड से भाभी के सिर पर हमला कर दिया और जमीन पर गिरते ही भाभी के गले को चाकू से रेत दिया। ऐसे में भाभी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त उसका दूसरा बड़ा भाई भी घर पर नहीं था।
तालाब में फेंके भतीजियों के शव
आंखों के सामने मां की हत्या हुई तो मौजूद शाहबाज की दोनों भतीजियां रोने लगी। बेरहम शाहबाज ने चाकू से दोनों भतीजियों पर भी ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी। दोनों भतीजियों के शवों को शाहबाज बोरी में डालकर तालाब पर ले गया और तालाब में फेंककर आ गया।
पुलिस ने जुटाए साक्ष्य
आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं और तालाब से बालिकाओं के शव बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी विवेक सिंह ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। आरोपी शाहबाज से मामले को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। घटना की तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। पड़ोस के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद
यह भी पढ़ें : Rajasthan News: दौसा के मेहंदीपुर बालाजी मर्डर के आरोपी के घर में आग लगाने वाले आरोपी गिरफ्तार, जाने मामला
.