राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajkot Game Zone Tragedy: राजकोट अग्निकांड के बाद निगम कमिश्नर सहित इन अधिकारियों पर गिरी गाज, तबादले के बाद भी नहीं मिली पोस्टिंग

Rajkot Game Zone Tragedy: राजकोट। गुजरात में राजकोट के TRP गेमिंग जोन में आग लगने के बाद गुजरात के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों का मानना है कि इस अग्निकांड के लिए पुलिस और निगम तंत्र का लापरवाह...
08:36 PM May 27, 2024 IST | Pushpendra Trivedi

Rajkot Game Zone Tragedy: राजकोट। गुजरात में राजकोट के TRP गेमिंग जोन में आग लगने के बाद गुजरात के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों का मानना है कि इस अग्निकांड के लिए पुलिस और निगम तंत्र का लापरवाह रवैया जिम्मेदार है। इस घटना के कारण 30 से अधिक परिवार बिखर गए।

हादसे में लोगों को सिर्फ मौत ही नहीं बल्कि इतनी चौंकाने वाली और विकृत मौत मिली है कि परिवार वाले अपने प्रियजनों की पहचान तक नहीं कर पा रहे हैं। शव इतने क्षत-विक्षत हो गए हैं कि कोई आम इंसान भी इन शव को देख ले तो बेहोश हो जाए। अब शासन प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों पर घटना की गाज गिरानी शुरू कर दी है। कई अधिकारियों के मुख्यालय से अटैच करने की भी बात की जा रही है।

तीन IPS अधिकारी ड्यूटी पर, कोई पोस्टिंग नहीं

बता दें कि इस घटना में राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव को सबसे ज्यादा दोषी माना जा रहा था। इसके चलते उनका तबादला कर दिया गया। यही नहीं, जनाक्रोश को देखते हुए (Rajkot Game Zone Tragedy) सरकार ने सात अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया है। हालांकि, लोगों में इस बात को लेकर काफी नाराजगी भी थी कि सरकार छोटे-छोटे मोहरे पकड़ रही है और बड़े और जिम्मेदारों अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा नगर आयुक्त का भी तबादले किया गया है।

पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव को अभी कहीं पोस्टिंग नहीं दी गई है। फिलहाल वे अपनी नई पोस्टिंग का इंतजार करेंगे। राजू भार्गव के अलावा विधि चौधरी का भी तबादला कर दिया गया। विधि चौधरी राजकोट की प्रशासनिक, यातायात और अपराध शाखा के अतिरिक्त आयुक्त थे। वहीं, राजकोट जोन-2 के पुलिस आयुक्त सुधीर देसाई का भी ट्रांसफर किया गया। अभी तक तीनों को कोई नई पोस्टिंग नहीं दी गई है। (Rajkot Game Zone Tragedy)

तीन साफ छवि वाले अफसरों को पोस्टिंग

अहमदाबाद के सेक्टर-2 के विशेष आयुक्त ब्रिजेश कुमार झा को राजकोट का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। विधि चौधरी की जगह महेंद्र बागरिया को पोस्टिंग दी गई है। सुधीर देसाई की जगह जगदीश भंगरवा को पोस्टिंग दी गई है।

नगर आयुक्त का भी ट्रांसफर

उधर, आईएएस कैडर में भी तबादलों का सिलसिला शुरू हो गया है। अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर के बाद अब नगर निगम कमिश्नर आनंद पटेल को भी सामान्य प्रशासन में भेज दिया गया है। आनंद पटेल की जगह अब डीपी देसाई को राजकोट का नया नगर निगम आयुक्त बनाया गया है। (Rajkot Game Zone Tragedy)

यह भी पढ़ें : Kota Game Zone Review : राजकोट हादसे से सबक, कोटा के गेम जोन में सीएफओ की टीम ने की सुरक्षा मापदंडों की जांच

Tags :
Breaking NewsGujarat News in HindiLatest NewsPolice Commissioner Raju BhargavaRAJKOT GAME ZONE TRAGEDYRajkot NewsVidhi Chaudharyसुधीर देसाई
Next Article