• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Train Stone Pelting: रेलवे पर पत्थरबाजी का कहर, मरम्मत में खर्च हुए 5.79 करोड़ रुपये

Train Stone Pelting: देशभर में वंदे भारत समेत ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। वर्ष 2023 से 2025 तक कुल 7,971 घटनाएं दर्ज।
featured-img

Train Stone Pelting: देशभर में वंदे भारत समेत ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। वर्ष 2023 से फरवरी 2025 तक कुल 7,971 घटनाएं दर्ज की गई हैं। यह जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। रेल मंत्री ने बताया कि इन घटनाओं में वंदे भारत ट्रेन के कोच भी शामिल हैं। पत्थरबाजी की वजह से ट्रेनों को हुए नुकसान की मरम्मत पर भारतीय रेलवे ने अब तक 5.79 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

सख्त कार्रवाई जारी

वैष्णव ने बताया कि प्रत्येक मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ जांच और अभियोजन की प्रक्रिया चलाई जाती है। अब तक इस संबंध में 4,549 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF), गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP), जिला पुलिस और नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर रेलवे ने इस पर रोक लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

रेलवे ने रेल ट्रैक के पास बसे इलाकों में लोगों को पत्थरबाजी के खतरों और कानूनी परिणामों के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया है। इसके अलावा, ट्रेन की एस्कॉर्ट पार्टी को उन संवेदनशील जगहों पर ज्यादा सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं जहां इस तरह की घटनाएं अक्सर होती हैं।

स्टेट लेवल सिक्योरिटी कमेटी गठित

रेल मंत्री ने जानकारी दी कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था की नियमित समीक्षा के लिए स्टेट लेवल सिक्योरिटी कमेटी (SLSCR) बनाई गई है। इन समितियों की अध्यक्षता संबंधित राज्यों के पुलिस महानिदेशक (DGP) या पुलिस कमिश्नर करते हैं।

बिहार में AC कोच तोड़फोड़ के 12 मामले, डेढ़ लाख का नुकसान

कोझिकोड के सांसद एमके राघवन के सवाल के जवाब में वैष्णव ने बताया कि फरवरी 2025 में बिहार में ट्रेनों के एसी कोच में तोड़फोड़ के 12 मामले दर्ज किए गए। इन घटनाओं में भारतीय रेलवे को ₹1,49,817 का नुकसान हुआ है। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल और अन्य एजेंसियां इन घटनाओं पर नजर रख रही हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Sunita Williams Health: अंतरिक्ष में बढ़ जाती है लंबाई, कमजोर हो जाती हैं हड्डियाँ, जानें कैसी हो रही रिकवरी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो