• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

झारखंड में बेपटरी हुई ट्रेन, दो लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी...

Jharkhand Train Accident: झारखंड के चक्रधरपुर में रेल हादसे की खबर सामने आई है। जहां मंलवार तड़के हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई हैं वहीं 6 यात्री...
featured-img

Jharkhand Train Accident: झारखंड के चक्रधरपुर में रेल हादसे की खबर सामने आई है। जहां मंलवार तड़के हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई हैं वहीं 6 यात्री घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर रेलवे कर्मचारियों के साथ, एआरएम, एडीआरएम और सीकेपी की टीम पहुंच गई है और घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है। इस हादसे के बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

चक्रधरपुर में हुआ रेल हादसा

बता दें कि चक्रधरपुर में मंगलवार तड़के ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-मुंबई मेल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि मुंबई-हावड़ा मेल के कई डिब्बे पटरी से उतरने के बाद बगल में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए। घटना के बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद है।

हावड़ा मुंबई मेल हुई दुर्घटनाग्रस्त

SER के एक अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-मुंबई मेल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 6 यात्री घायल हो गए है और उन्हें बाराबम्बो में प्राथमिक उपचार दिया गया है। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए चक्रधऱपुर ले जाया जा रहा है। घटनास्थल पर राहत-बचाव अभियान अभी भी जारी है।

हेल्पलाइन नंबर किए जारी

घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम पटना से भेजी गई है। रेलवे की तरफ से हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

चक्रधरपुर के लिए- 06587238072
टाटानगर के लिए- 06572290324
राउरकेला के लिए- 06612501072, 06612500244
हावड़ा के लिए- 9433357920, 03326382217 इन हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- राजस्थान में बिजली होगी महंगी, उपभोक्ताओं को लगा बड़ा झटका, जानिए कितनी यूनिट पर कितना बढ़ा चार्ज....

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो