• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Train Damage: महा कुंभ 2025 में भीड़ से रेलवे को भारी नुकसान, 22 ट्रेनें क्षतिग्रस्त

Train Damage: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को संसद में कहा कि भगदड़ की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
featured-img

Train Damage: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ को "दुर्भाग्यपूर्ण" करार देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को संसद में कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी और 15 अन्य घायल हुए थे।

भीड़ के कारण 22 ट्रेनें क्षतिग्रस्त

रेल मंत्री ने बताया कि महा कुंभ 2025 के दौरान अत्यधिक भीड़ के चलते कम से कम 22 ट्रेनों को नुकसान पहुंचा। तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद माला रॉय के सवाल का जवाब देते हुए वैष्णव ने कहा कि 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लगभग 49,000 जनरल टिकट जारी किए गए थे, जो पिछले छह महीनों की औसत बिक्री से 13,000 अधिक थे। अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए पांच विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं।

मुआवजे की जानकारी

रेल मंत्री ने मृतकों और घायलों के परिवारों को दिए गए मुआवजे की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा, "रेलवे अधिनियम, 1989 के तहत ट्रेन दुर्घटनाओं और अन्य अप्रिय घटनाओं के मामलों में रेल यात्री को मुआवजा दिया जाता है। मुआवजे की राशि रेलवे दावा अधिकरण (RCT) द्वारा निर्धारित की जाती है।"

उन्होंने बताया कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ₹2.50 लाख, और मामूली रूप से घायलों को ₹1 लाख की अनुग्रह राशि दी गई है। अब तक ₹2.01 करोड़ की राशि 33 पीड़ितों या उनके परिवारों को दी जा चुकी है।

महा कुंभ 2025 के लिए रेलवे की तैयारियां

महा कुंभ 2025 के दौरान रेलवे विभाग ने 13 जनवरी से 13,667 ट्रेनों का संचालन किया ताकि 12 से 15 करोड़ तीर्थयात्रियों को सुविधा मिल सके। इस दौरान बिहार और उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन सेवाओं में देरी और भीड़ के कारण तीर्थयात्रियों के ट्रेन में तोड़फोड़ और पथराव करने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए। रेल मंत्री ने बताया कि प्रत्येक विशेष ट्रेन में करीब 3,000 यात्री सफर कर सकते थे और पांच विशेष ट्रेनें 15,000 अतिरिक्त यात्रियों को ले जाने के लिए पर्याप्त थीं।

जनरल टिकट कहां से खरीदे जा सकते हैं?

वैष्णव ने बताया कि बिना आरक्षण वाले टिकट (जनरल टिकट) निम्नलिखित माध्यमों से खरीदे जा सकते हैं:

  • रेलवे स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटर
  • UTS मोबाइल ऐप
  • ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVMs)
  • जन साधारण टिकट बुकिंग सेवा (JTBS)
  • यात्री टिकट सुविधा केंद्र (YTSK)

उन्होंने आगे बताया कि 199 किमी तक की यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट उसी दिन खरीदी जा सकती है, जबकि 200 किमी या उससे अधिक की यात्रा के लिए टिकट तीन दिन पहले से बुक की जा सकती है।

टिकट वितरण प्रणाली पर सफाई

डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि द्वारा ट्रेनों में भीड़भाड़ को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में वैष्णव ने कहा कि एक रेलवे स्टेशन से जारी किए गए अनारक्षित टिकटों का गंतव्य अलग-अलग हो सकता है। उदाहरण के लिए, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 57 अन्य दिल्ली क्षेत्र के स्टेशनों के लिए भी अनारक्षित टिकट जारी किए जा सकते हैं। ऐसे में, किसी विशेष दिन पर किसी स्टेशन से जारी टिकटों की संख्या वहां यात्रा करने वाले यात्रियों की वास्तविक संख्या को पूरी तरह नहीं दर्शा सकती।

यह भी पढ़ें: Haryana Municipal Election Result: हरियाणा निकाय चुनाव में बीजेपी का परचम लहराया, कांग्रेस चारों खाने चित्त

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो