राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Train Collision: मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस से ट्रक की टक्कर, बड़ा हादसा टला

Train Collision: बोदवड़ रेलवे स्टेशन, भुसावल मंडल में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक ट्रक मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस से टकरा गया।
12:17 PM Mar 14, 2025 IST | Ritu Shaw

Train Collision: बोदवड़ रेलवे स्टेशन, भुसावल मंडल में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक ट्रक मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस से टकरा गया। यह दुर्घटना भुसावल और बडनेरा सेक्शन के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर हुई, जब ट्रक चालक ने बंद फाटक पार करने की कोशिश की।

कोई हताहत नहीं, ट्रेन सेवा बहाल

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में न तो ट्रक चालक और न ही ट्रेन के किसी यात्री को कोई चोट आई। हालांकि, टक्कर के कारण कुछ समय के लिए रेलवे यातायात बाधित रहा, जिसे शीघ्र ही बहाल कर दिया गया। सुबह 8:50 बजे तक रेलवे ट्रैफिक पूरी तरह सामान्य कर दिया गया।

जांच जारी

रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। यह देखा जा रहा है कि ट्रक चालक ने बंद रेलवे क्रॉसिंग को क्यों पार करने की कोशिश की और सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं किया गया। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। अधिक जानकारी के बाद इस खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Pak Baloch India: पाकिस्तान के झूठे आरोपों पर भारत की दो टूक-‘आतंकी समस्या खुद हल करें’

Tags :
Bodwad Railway StationMumbai-Amravati Expressrailway crossingrailway traffic disruptionTrain Collisiontruck collision
Next Article