Today Weather Update: झारखंड समेत इन 10 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी, जानें मई में कैसी रहेगी गर्मी
Today Weather Update: देशभर में गर्मी का असर दिखने लगा है। चिलचिलाती गर्मी और हीटवेव (Today Weather Update) को देखते हुए जहां झारखंड प्रशासन ने आठवीं तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए है,तो वहीं बिहार में लोगों को भीषण गर्मी में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने आज यानी 02 मई को झारखंड समेत महाराष्ट्र, गुजरात, रायलसीमा, तेलंगाना,ओडिशा और पश्चिम बंगाल में हीटवेव चलने की संभावना जताई है। वहीं पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए आईएमडी ने मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
जानें दिल्ली के मौसम का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत पहुंचाई और साथ ही बादल गर्जन के साथ ठंडी हवाओं ने मौसम को और ज्यादा सुहावना कर दिया। आईएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में बादल गर्जन के साथ हल्की बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग ने 03 मई तक दिल्ली समेत आसपास के जगहों पर तेज गति से हवा चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं 4 और 7 मई को बादल गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई है।
जानें देशभर में मौसम का हाल
देशभर में मौसम का अलग ही मिजाज नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार (Today Weather Update) अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर समेत उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश,गिलगित-बाल्टिस्तान,लद्दाख और मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश होने के आसार है तो वहीं बिहार, कच्छ,उप-हिमालयी और पश्चिम बंगाल में लू की स्थिति बनी हुई है। आईएमडी ने अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जानें मई में कैसी रहेगी गर्मी
मई महीने की शुरूआत के साथ ही मौसम विभाग ने देशभर के अधिकतर राज्यों में भीषण गर्मी और हीटवेव लोगों को परेशान करने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार मई महीने में दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर भागों में तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। जिसकी वजह से 4 दिनों तक लोगों को लू का सामना करना पड़ेगा। आईएमडी प्रमुख मृत्युजंय महापात्र के अनुसार दिल्ली समेत राजस्थान,पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तरी प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप रहेगा। वहीं दक्षिण राजस्थान,पश्चिमी मध्य प्रदेश,गुजरात और विदर्भ में 5 से 8 दिन तक लू की स्थिति बनी रहेगी।