राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Lok Sabha Session: आज से 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र शुरू, प्रोटेम स्पीकर को लेकर हंगामे के आसार...

Lok Sabha Session: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का रिजल्ट 4 जून को सामने आने के बाद तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी और 9 जून को पीएम पद की शपथ लेकर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए है। जिसके बाद...
11:08 AM Jun 24, 2024 IST | Prashant Dixit

Lok Sabha Session: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का रिजल्ट 4 जून को सामने आने के बाद तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी और 9 जून को पीएम पद की शपथ लेकर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए है। जिसके बाद अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र आज 24 जून सोमवार को शुरू हो गया है। इससे पहले राष्ट्रपति ने भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई हैं। वहीं संसद के सबसे वरिष्ठ सांसद के सुरेश को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त नहीं किए जाने पर विपक्षी दल नाराज हैं।

राष्ट्रपति का 27 जून को अभिभाषण

इस 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में सभी सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह होना है। नए प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब सभी सांसदों को शपथ दिलवाएंगे। इसके बाद मेें स्पीकर पद पर 26 जून को चुनाव होगा। जिसके बाद राष्ट्रपति 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 28 जून से बहस शुरू होगी। यह सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई (Lok Sabha Session) तक चलने वाला है। इन 10 दिनों के दौरान 8 बैठकें होने है।

भर्तृहरि महताब प्रोटेम स्पीकर बनाया

भाजपा नेता और सात बार के संसद सदस्य रहे भर्तृहरि महताब की प्रोटेम स्पीकर के रूप में नियुक्ति पर विवाद बढ सकता है। विपक्ष ने बीजेपी के भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने की आलोचना की है। विपक्ष के अनुसार कांग्रेस सदस्य के सुरेश के दावे को सरकार ने नजरअंदाज किया है। विपक्ष की मांग अनुसार के सुरेश को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाए। अभी वह सबसे सीनियर संसद सदस्य है। उनका लोकसभा में 8वां कार्यकाल और लगातार चौथा (Lok Sabha Session) कार्यकाल है।

यह भी पढ़े: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, PM मोदी ने इमरजेंसी को बताया कलंक का दिन

ये भी पढ़ें: मंत्री दिलावर के DNA वाले बयान पर घमासान, कांग्रेस बोली- TSP एरिया में...

Tags :
Lok Sabha SessionLok Sabha Session 2024Lok Sabha Session Protem SpeakerLok Sabha Session StartProtem Speakerप्रोटेम स्पीकरलोकसभा सत्रलोकसभा सत्र 2024लोकसभा सत्र प्रारंभलोकसभा सत्र प्रोटेम स्पीकर
Next Article