Weather Update : घर से ना निकलो बेनकाब, मौसम खराब है ! सीवियर हीट वेव अलर्ट के बीच राजस्थान में पारा 46 पार
Weather Update : जयपुर। देशभर में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान सहित कुछ राज्यों में सीवियर हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। यानी यहां अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। राजस्थान का जैसलमेर 44 डिग्री तापमान के साथ 15 मई को ही देश में सबसे गर्म रहा। वहीं, आज श्रीगंगानगर में पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। 6 अन्य शहरों में भी तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा है।
राजस्थान के कुछ जिलों में कल से सीवियर हीट वेव
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में हीट वेव का दौर आज 16 मई से ही शुरू हो चुका है जो अगले सात दिन तक जारी रहने की संभावना है। इस दौरान जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। उत्तर-पश्चिम राजस्थान में 18 और 19 मई को तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। वहीं, 17 मई से जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी के कुछ हिस्सों में सीवियर हीट वेव की चेतावनी दी गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सीवियर हीट वेव का अलर्ट जिन इलाकों के लिए जारी हुआ है। यहां अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
आज राजस्थान के इन शहरों में 45 पार तापमान
राजस्थान के 7 शहरों में आज 16 मई को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। इनमें सबसे ज्यादा 46.3 डिग्री सेल्सियस तापमान श्रीगंगानगर का रहा। इसके अलावा बाड़मेर में 46, जैसलमेर में 45.5, चूरू में 45.3, जालोर में 45.01, पिलानी में 45.01 और वनस्थली में भी 45.01 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा।
मध्यप्रदेश के भिंड-मुरैना में 19 मई तक हीटवेव
मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात से होते हुए हीट वेव पूर्वी भारत की तरफ बढ़ेंगी। 20 मई तक झारखंड, बंगाल, मध्यप्रदेश में हीट वेव का दौर चल सकता है। खासतौर से मध्यप्रदेश के मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, सागर में 19 मई तक हीट वेव का अलर्ट है। इसी तरह पंजाब में 18 मई से शुरू होने वाला हीट वेव का दौर 20 मई तक कुछ इलाकों में सीवियर हीट वेव में बदल सकता है।
गुजरात में भी अगले तीन दिन गर्मी
गुजरात में भी अगले तीन दिन प्रचंड गर्मी रहेगी। यहां वलसाड, सूरत, भावनगर सहित कुछ इलाकों में तीन दिन तक हीटवेब का अलर्ट जारी किया गया है। वलसाड में सीवियर हीटवेब की संभावना जताई गी है। वहीं गुजरात के तटीय जिलों में गर्म और आर्द्र मौसम रहेगा। मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन तक पश्चिमी राजस्थान, दक्षिणी हरियाणा, दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में तापमान बढ़ने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गर्मी को लेकर IMD का नया अपडेट, 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
निकलो ना बेनकाब, मौसम खराब है !
राजस्थान सहित कुछ राज्यों में मौसम विभाग की ओर से हीट वेव और सीवीयर हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में यहां अधिकतम तापमान बढ़ने के साथ ही गर्म हवा के थपेड़े लगेंगे। डॉक्टर्स की राय में ऐसे मौसम में जरुरी होने पर ही घर से निकलना चाहिए। क्योंकि ज्यादा देर धूप और लू में रहने की वजह से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। इससे सिरदर्द, चक्कर, उल्टी की शिकायत हो सकती है। इसके अलावा जरूरी काम से निकलना भी है तो मुंह और सिर को अच्छी तरह से ढंककर ही बाहर निकलना चाहिए। वहीं, आहार में मौसमी फल और इनका जूस शामिल करें। भूखे पेट घर से ना निकलें।
यह भी पढ़ें : Lathi charge on farmers in Bhilwara सब्जी उत्पादक किसानों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, उग्र हुआ किसानों का आन्दोलन
यह भी पढ़ें : Hanumangarh Remand Home case सुरक्षाकर्मियों की आंखों में लाल मिर्च झोंककर भागे 4 बाल अपचारी, तलाश जारी