राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

12 साल, 10 हजार किमी यात्रा और 300 धार्मिक स्थलों का संगम...गुजरात में 'तपोभूमि' पुस्तक का विमोचन

गुजरात फर्स्ट के चैनल हेड डॉ. विवेक कुमार भट्ट की 12 सालों की गांव-गांव तक की गई 10 हजार किलोमीटर की यात्रा और अथक प्रयासों की गवाह 'पत्थर बोलता है-तपोभूमि ग्रंथ' का शुक्रवार को विमोचन हुआ.
01:52 PM Jan 04, 2025 IST | Rajasthan First

Tapobhumi Gujarat Book Launch: संतों के उत्साह से सुशोभित, धर्म और संस्कृति को निरंतर प्रवाहित करने वाली गुजरात की भूमि जो हजारों सालों की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत संजोए है. इस अनवरत यात्रा में बीते शुक्रवार को एक नया अध्याय जुड़ा जब गुजरात की इस विरासत और लगभग 300 धार्मिक स्थलों का वर्णन करने वाली पुस्तक "तपोभूमि" का विमोचन हुआ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और गुजरात सरकार के आध्यात्मिक विरासत को पोषित करने की प्रतिबद्धता को साकार करते हुए गुजरात फर्स्ट के चैनल हेड डॉ. विवेक कुमार भट्ट की 12 सालों की गांव-गांव तक की गई 10 हजार किलोमीटर की यात्रा और अथक प्रयासों की गवाह 'पत्थर बोलता है-तपोभूमि ग्रंथ' का विमोचन मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा अनेक संतों, गणमान्य व्यक्तियों, साहित्यकारों एवं अतिथियों की उपस्थिति में किया गया.

तपोभूमि ग्रंथ प्रदेश के मंदिरों के पत्थरों की गाथा, वहां के गौरवशाली इतिहास, लोककथाओं का एक संगम है. वहीं इस ऐतिहासिक पुस्तक के जरिए विवेक भट्ट ने सालों से अपनी पहचान खो चुके मंदिरों की पहचान को बहाल करने का एक प्रयास किया है. इसलिए अहमदाबाद में हुआ इस किताब का विमोचन कार्यक्रम एक छोटे कुंभ की आभा बिखेर गया.

12 सालों की अथक मेहनत का परिणाम तपोभूमि

बता दें कि डॉ. विवेक कुमार भट्ट ने लगातार 12 सालों तक पूरे गुजरात का दौरा किया और गुजरात के गांव-गांव, तालुक-दर-तालुका और जिले-जिले जाकर ऐसे मंदिरों का एक भव्य संगम तैयार किया और 'पत्थर बोलता है' - तपोभूमि नामक इस विशाल पुस्तक का निर्माण किया. वहीं तपोभूमि ग्रंथ के प्रत्येक पेज पर दिए गए क्यूआर कोड पर क्लिक करके उस मंदिर की संपूर्ण जानकारी वीडियो के रूप में भी देखी जा सकती है.

"पीएम मोदी के पत्थर की बात वाले मुहावरे को सच कर दिखाया"

वहीं कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सबसे पहले मंच पर मौजूद साधु-संतों और गणमान्य लोगों को प्रणाम किया और कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के पत्थर की बात वाले मुहावरे को सच करने के लिए विवेक कुमार भट्ट ने यह ग्रंथ लिखा है. हमारी गुजरात की भूमि तपोभूमि है और गुजरात ने हर क्षेत्र में इतना विकास किया है कि वह पीछे नहीं हट सकता.

गांधीजी से लेकर सरदार पटेल और अब नरेंद्र मोदी तक गुजरात में महान लोग हुए और यही इस धरती की ताकत है.सीएम ने गुजरात फर्स्ट के चैनल हेड डॉ. विवेक कुमार भट्ट के काम की सराहना करते हुए कहा कि ये किताब आज की पीढ़ी के लिए एक विश्वकोश बन जाएगी.

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह गुजरात की पहचान के लिए गौरव का क्षण है. तपोभूमि गुजरात, यह अद्भुत, अलौकिक, अद्वितीय, शाश्वत धारा अनेक दिव्य विभूतियों, संतों-महंतों-विभूतियों के श्रीचरणों से पवित्र हुई है, इसने इस भूमि की मिट्टी को उज्जवल बना दिया है.

हम इतिहास को धर्मग्रंथों से ही जानते हैं: श्री जगतगुरु शंकराचार्य

वहीं कार्यक्रम में परम पूज्य श्री जगतगुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वतीजी ने कहा कि, हम इतिहास कैसे जानते हैं? हम ग्रंथों से जानते हैं, हम वस्तुओं के रूप में जानते हैं, हम कला के रूप में जानते हैं और हम क्षेत्रों के रूप में जानते हैं और आज ये हमारी परंपरा को संरक्षित करने का एक बेहतरीन प्रयास डॉ. विवेक कुमार भट्ट ने किया है और इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री ने उन्हें निर्देश दिया है और उनका यह काम राष्ट्रभक्ति, देशभक्ति और विरासत के प्रति आस्था का प्रतीक है.

Tags :
CM Bhupendra Pateldr vivek kumar bhattpathtar bolta haitapobhumi gujarat book launchtapobhumi vivek kumar bhattगुजराततपोभूमितपोभूमि 300 मंदिरतपोभूमि किताब गुजराततपोभूमि किताब लांचतपोभूमि ग्रंथतपोभूमि डॉ विवेक कुमार भट्टधर्मपत्थर बोलता है तपोभूमि ग्रंथमुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
Next Article