• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने बनाई SIT

Swati Maliwal Case नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में नया मोड़ आ गया है। दिल्ली पुलिस ने  मामले की गहन जांच के लिए नई SIT गठित की  है। खास बात है कि...
featured-img

Swati Maliwal Case नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में नया मोड़ आ गया है। दिल्ली पुलिस ने  मामले की गहन जांच के लिए नई SIT गठित की  है। खास बात है कि नई जांच टीम की हेड उत्तरी जिले की एडिशनल डीसीपी अंजिथा चिपियला ही होंगी। अंजिथा चिपियला ही पहसे से इस मामले की जांच कर रही हैं।

जांच दल में तीन इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी  

दिल्ली पुलिस ने जो SIT गठित की है, उसमें अंजिथा चिपियला के साथ तीन इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल किए गए हैं। नए पुलिस अधिकारियों में सिविल लाइन थाना के एसएचओ भी शामिल रहेंगे। नए निर्देश के अनुसार एसआईटी की टीम समय-समय पर स्वाति मालीवाल केस की जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को देगी।

हर पहलू पर होगी गहन जांच

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वाति मालीवाल केस में  SIT  हर पहलू की बारीकी से जांच करेगी। जांच के दौरान पुलिस की नई टीम आरोपी विभव के मोबाइल डाटा को रिट्रीव करने की  कोशिश करने में जुट गई है। पुलिस ने रविवार शाम को ही सीसीटीवी का डीवीआर अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस सीसीटीवी के खाली हिस्सों को निकलने की कोशिश में जुटी है।

यह भी पढ़े : Baba Ramdev Products Controversy: पतंजलि को लगा एक और झटका, सोन पापड़ी सैंपल हुआ फेल, तीन को जुर्माना सहित हुई जेल

पुलिस सीएम हाउस में कर चुकी है सीन रीक्रिएट

गौरतलब है कि पुलिस ने मालीवाल से मारपीट के आरोपी सीएम केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बाद में मामले की सत्यता की जांच के लिए विभव को सीएम हाउस भी लेकर गई थी। यहां सीन रीक्रिएट किया गया था।

पुलिस विभव को उस ड्राइंग रूम में भी लेकर पहुंची जहां मालीवाल से मारपीट की बात कही जा रही थी। असल में दिल्ली पुलिस जानना चाहती है कि आखिरकार 13 तारीख की सुबह क्या हुआ था ?  पुलिस ने बकायदा पूरे मामले को सीक्वेंस में नोट किया है। उसकी मैपिंग की है।

विभव कुमार पर स्वाति के साथ मारपीट का है आरोप

बता दें कि पिछले 13 मई को स्वाति मालीवाल सीएम केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं। इस दौरान स्वाति ने आरोप लगाया कि सीएम आवास में उनके साथ अभद्रता की गई। उनके साथ मारपीट की भी गई थी। स्वाति का आरोप सीधे-सीधे केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर थे। बाद में पार्टी नेता संजय सिंह ने स्वीकार किया था कि स्वाति मालीवाल के साथ बदतमीजी हुई थी। सीएम इस पर संज्ञान लेंगे।

यह भी पढ़े : मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के पत्र पर राजस्थान की राजनीति में घमासान, यहां जानिए पूरा मामला

पुलिस हिरासत में हैं विभव कुमार

बता दें कि पुलिस जांच के दौरान स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की पुष्टि हुई थी। इसके बाद विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल विभव कुमार दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं। बीती 18 मई को दिल्ली की  तीस हजारी कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। तीस हजारी कोर्ट ने विभव कुमार की अंतरिम जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी।

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस

बहरहाल नई SIT के गठन के बाद जांच की प्रक्रिया तेज हो गई है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में विभव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसके अलावा दर्ज केस में पुलिस विभव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 , 323 , 341 के तहत मामला र्दज की है। इसके अलावा अन्य कई गंभीर धाराएं भी लगाई गईं हैं।

यह भी पढ़े : BSP MLA Attack On Malinga : अभी शेखावत साहब की चवन्नी चल रही, मगर कागज मरता नहीं जांच भी होगी- बसपा विधायक

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो