• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल के साथ पुलिस ने सीएम हॉउस में सीन किया रिक्रिएट

Swati Maliwal Assault Case नई दिल्ली। स्वाती मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। दिल्ली सीएम आवास पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में पुलिस ने आरोपी विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज...
featured-img

Swati Maliwal Assault Case नई दिल्ली। स्वाती मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। दिल्ली सीएम आवास पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में पुलिस ने आरोपी विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

शुक्रवार को स्वाति (Swati Maliwal Assault Case) के मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाया गया। शुक्रवार सुबह स्वाति को लेकर दिल्ली पुलिस उनके घर सीआर पार्क से निकली थी। इससे पहले गुरुवार देर रात स्वाति का मेडिकल कराया गया।

वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने शुक्रवार को विभव कुमार को भी तलब किया। हालांकि, विभव के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने विभव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

उधर, शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल के पास क्राइस सीन रिक्रिएट किया। इस दौरान सीएम आवास में स्वाति मालीवाल की भी मौजूदगी रही। बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी। क्राइम सीन रिक्रिएशन के दौरान स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस की टीम को बताया कि 13 मई को वह कब सीएम आवास में दाखिल हुईं। तब वहां क्या-क्या हुआ और कौन-कौन वहां था?

स्वाति मालीवाल और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सीएम हाउस के अंदर मौजूद रहे। दिल्ली पुलिस ने स्वाति के साथ ड्राइंग रूम की मैपिंग की। स्वाति से पूछा गया कि 13 मई को जब उनसे बदसलूकी हुई तो कितने शख्स ड्राइंग रूम में मौजूद थे।

कौन शख्स किस जगह मौजूद था? इस दौरान सीएम हाउस में पुलिस सिक्योरिटी हेड से 13 मई को CM हाउस में मौजूद पुलिसकर्मियों की डिटेल्स मांगी गई। स्वाति मालीवाल जब सीएम आवास पहुंचीं तो वह एडिशनल सीपी नॉर्थ के साथ सीएम हाउस में दाखिल हुईं। इस दौरान वह लंगड़ाकर चल रहीं थी।

बीजेपी का षड़यंत्र है ये घटनाक्रम

आम आदमी पार्टी ने इस पूरे मामले को बीजेपी का षड्यंत्र करार दिया है। दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि बीजेपी ने स्वाति मालीवाल को षड्यंत्र के तहत सीएम हाउस भेजा था। केजरीवाल को लेकर बीजेपी परेशान है। 13 मई को बीजेपी ने स्वाति मालीवाल को सीएम हाउस भेजा था। इसी क्रम में विभव पर झूठे आरोप लगाए गए। स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस की टीम सीएम आवास पर क्राइम सीन रि-क्रिएट करने ले गई। यह सब नाटक भर था।

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर वायरल हो रही 13 मई के कथित वीडियो के बाद सवाल उठाया। उन्होंने लिखा, "इस 13 मई के वीडियो को देखकर कुछ बातें समझ में आती हैं। महिला बता रही हैं कि वो पुलिस को कॉल कर चुकीं हैं।

इसका मतलब तथाकथित मारपीट हो चुकी है।..आज 17 मई के वीडियो में दिखा कि वे ठीक से चल भी नहीं पा रहीं। मगर तथाकथित गंभीर चोटों के तुरंत बाद भी इस वीडियो में वे आराम से सोफ़े पर बैठी फ़ोन मिला रही हैं। खूब जोश में पुलिस और विभव को धमका रहीं हैं। 13 मई को पुलिस के कहने पर भी मेडिकल नहीं कराया। आशा है CCTV की और भी वीडियो सामने आएगी और सच सबको पता चलेगा।"

यह भी पढ़ें : SwatiMaliwal Vs Bibhav Kumar: स्वाति मालीवाल के मामले में केजरीवाल की चुप्पी के क्या हैं मायने? AAP की नई वीडियो से बवाल..

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो