राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sunil Pal Kidnapping: अभिनेता मुस्‍ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Sunil Pal Kidnapping: बिजनौर पुलिस ने अभिनेता मुस्‍ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के मास्टरमाइंड, लवी पाल उर्फ राहुल सैनी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी। रविवार रात हुई...
06:28 PM Dec 23, 2024 IST | Ritu Shaw

Sunil Pal Kidnapping: बिजनौर पुलिस ने अभिनेता मुस्‍ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के मास्टरमाइंड, लवी पाल उर्फ राहुल सैनी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी। रविवार रात हुई मुठभेड़ के दौरान लवी पाल को गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मुठभेड़ में SHO की जान बची

बिजनौर के अतिरिक्त एसपी संजीव कुमार बाजपेयी ने बताया, "पुलिस ने मुख्य आरोपी लवी पाल को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान SHO उदय प्रताप की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी। आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस और मुस्‍ताक खान के अपहरण के दौरान वसूले गए ₹35,050 बरामद हुए हैं। बाजपेयी ने बताया कि आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और अपराध से अर्जित संपत्तियों को भी जब्त किया जाएगा।

कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण

2 दिसंबर को कॉमेडियन सुनील पाल को एक कार्यक्रम में प्रदर्शन के बहाने बुलाकर अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने उन्हें 24 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और ₹8 लाख की फिरौती वसूली।

सुनील पाल की पत्नी सरिता ने मुंबई में शून्य एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद मामला मेरठ के लालकुर्ती पुलिस स्टेशन को सौंपा गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर सुनील पाल ने सोशल मीडिया के जरिए उत्तर प्रदेश पुलिस, राज्य सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।

अभिनेता मुस्‍ताक खान का अपहरण

बॉलीवुड अभिनेता मुस्‍ताक खान, जो "वेलकम" फिल्म में बल्लू की भूमिका के लिए प्रसिद्ध हैं, उनको अक्टूबर में इसी गैंग ने बिजनौर में बंधक बनाया था। बिजनौर एसपी अभिषेक झा ने बताया, "15 अक्टूबर को आरोपी राहुल सैनी के रूप में मुस्‍ताक खान को मेरठ में एक कार्यक्रम में बुलाया गया था। उन्हें ₹25,000 एडवांस और फ्लाइट टिकट का ऑफर दिया गया था।"

20 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से मुस्‍ताक को कार में बिजनौर लाया गया और चहशिरी इलाके में लवी पाल के घर में कैद कर लिया गया। 21 नवंबर की सुबह, जब अपहरणकर्ता सो रहे थे, मुस्‍ताक खान भागने में सफल रहे और पास की एक मस्जिद में शरण ली।

गिरोह की कार्यप्रणाली और आगे की कार्रवाई

पुलिस जांच में पता चला कि इस गैंग ने सुनील पाल को भी इसी तरह फंसाया। अब तक छह गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि लवी पाल और तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी थी। गिरफ्तारी से पहले, पुलिस ने लवी पाल और उसके साथी शुभम के जैन फार्म,मंडावर रोड पर आने की जानकारी जुटाई। मुठभेड़ के दौरान शुभम भागने में कामयाब रहा। पुलिस अब लवी पाल से पूछताछ कर रही है, ताकि गिरोह की अन्य गतिविधियों और फिल्म इंडस्ट्री के संभावित अन्य लक्ष्यों का खुलासा किया जा सके।

यह भी पढ़ें: Khalistani Terrorist: पंजाब-उत्तर प्रदेश पुलिस की बड़ी सफलता, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकवादी मारे गए

Tags :
Lavi PalSunil Pal KidnappingUP Police encounter
Next Article